होम / Charkhi Dadri Crime News : ऐसा क्या हुआ कि पति ने पत्नी को गोलियां मारी, PGI रेफर

Charkhi Dadri Crime News : ऐसा क्या हुआ कि पति ने पत्नी को गोलियां मारी, PGI रेफर

BY: • LAST UPDATED : November 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri Crime News, चंडीगढ़ : प्रदेश के जिला चरखी दादरी के छपार गांव में शादी में जाने की जिद्द करना एक पत्नी को भारी पड़ा। जी हां यहां एक पत्नी ने शादी में जाने की जिद्द पकड़ी हुई थी जिस पर पति इतना गुस्से में आया कि उसने अपनी पत्नी पर गोलियां चला दी।

जानकारी सामने आई है कि गांव छपार निवासी सतबीर सिंह खेतों की रखवाली के लिए घर से जाने की तैयारी कर रहा था कि इसी दौरान पत्नी शादी में जाने के लिए जिद्द लगाए हुए थी तो उस पर गुस्साए पति ने खेतों की रखवाली के लिए घर में रखी बंदूक से अपनी पत्नी सुंदर देवी (50) पर गोलियां चला दी। वारदात के बाद से ही आरोपी पति मौके से फरार हो गया। परिजन महिला को दादरी के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

शादी में जाने की जिद्द में हुई दोनों में कहासुनी

बता दें कि गांव छपार निवासी सतबीर सिंह खेतों की रखवाली के लिए घर से जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उसकी पत्नी ने शादी में जाने की जिद्द की तो दोनों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान उसने अपने पास रखी बंदूक से पत्नी 50 वर्षीय सुंदर देवी पर गोलियां दाग दी। परिजनों के अनुसार वारदात के दौरान सतबीर नशे की हालत में था।

यह भी पढ़ें : PM on Rajasthan Assembly Elections : कांग्रेस के हर झूठे वादे पर भारी है मोदी की गारंटी : प्रधानमंत्री मोदी

यह भी पढ़ें : Gurmeet Ram Rahim : बागपत आश्रम से राम रहीम का पहला वीडियो जारी : भक्तों से UP न आने की अपील

यह भी पढ़ें : Indian Railway : जानिए इस तारीख तक रद रहेगी चंडीगढ़-प्रयागराज के बीच ऊंचाहार एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें : Track and Trace System : शराब आपूर्ति के लिए ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम होगा लागू : दुष्यंत चौटाला

Tags: