होम / Charkhi Dadri News : साइबर क्राइम और नशा मुक्ति के लिए चरखी दादरी पुलिस की पहल, जारी किया टोल फ्री नंबर, नशे के आदी युवाओं के लिए बड़ा फैसला

Charkhi Dadri News : साइबर क्राइम और नशा मुक्ति के लिए चरखी दादरी पुलिस की पहल, जारी किया टोल फ्री नंबर, नशे के आदी युवाओं के लिए बड़ा फैसला

BY: • LAST UPDATED : January 5, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : साइबर क्राइम और नशा मुक्ति को रोकने के लिए जिला चरखी दादरी पुलिस बेहद सराहनीय प्रयास कर रही है। जहां एक तरफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। जिला चरखी दादरी को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान गांव गांव जाकर युवाओं को समझ रहे पुलिसकर्मी और अधिकारी नागरिक अस्पताल चरखी दादरी में नशा करने वाले युवाओं का फ्री में इलाज किया जाएगा।

Charkhi Dadri News : एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया

चरखी दादरी जिला पुलिस विभाग में तैनात जांच अधिकारियों के लिए लघु सचिवालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें उन्हें तीन नए कानूनों की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि नए कानूनों के अनुसार पुलिस 12 तरह के अपराध के आरोपी को हथकड़ी लगा सकती है। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षुओं की लिखित परीक्षा भी ली गई। जांच अधिकारियों को बताया गया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बीएनएस 2023 की धारा 43 (3) में अपराध की प्रकृति और गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारियों की तरफ से हथकड़ी का इस्तेमाल करने का प्रावधान है।

नशे की ओर ने जाकर खेल की ओर ध्यान दें

पुलिस अधिकारी किसी को गिरफ्तार करते या कोर्ट में पेश करते समय हथकड़ी लगा सकते हैं। अगर कोई अपराध बार-बार कर चुका है या आदतन अपराधी है या फिर हिरासत से फरार हो चुका है तो उसे भी हथकड़ी लगाने का हक है।उन्होंने बताया कि नए कानून में इलेक्ट्रॉनिक एफआईआर मेल के जरिये ई-एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है।

उन्होंने कानूनों से हटाई गई, बदली गई या जो नई जोड़ी गई धाराओं की जानकारी दी आईपीएस दिव्यांशी ने बताया कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिला चरखी दादरी को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा गांव गांव जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक की जा रही है युवाओं को जागरूक किया जा रहा है कि नशे की ओर ने जाकर खेल की ओर ध्यान दें।

Fatehabad News : नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम चला रहे सरपंच के घर पर बदमाशों का हमला, बरसाए पत्थर, आखिर क्या है मामल !!

Farmers Protest : फिर से किसान आंदोलन की आहट..फोगाट खाप के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर दे रहे हैं मैसेज..किसी भी समय आंदोलन के लिए रहे तैयार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT