होम / Ranjit Singh Review Meeting : बिजली से जुड़े कार्यों को लेकर आमजन को न आए परेशानी, अधिकारी तत्परता से करें काम : बिजली मंत्री

Ranjit Singh Review Meeting : बिजली से जुड़े कार्यों को लेकर आमजन को न आए परेशानी, अधिकारी तत्परता से करें काम : बिजली मंत्री

• LAST UPDATED : October 6, 2023
  • किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के फोन न उठाने की न मिले कोई शिकायत

  • लटकी तारें व टेढ़े खंभों के कार्यों को जल्द करें पूरा

  • बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने ली बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक

India News (इंडिया न्यूज), Ranjit Singh Review Meeting, चंडीगढ़ : हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली से जुड़े कार्यों को लेकर आमजन को कोई समस्या न आए। इसके लिए अधिकारी व कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें। चौधरी रणजीत सिंह आज सीडीएलयू के टैगोर भवन में आयोजित बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।

आमजन की समस्याओं का बिना देरी के हो समाधान

बिजली मंत्री ने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति बिजली से जुड़े कार्यों को लेकर अपनी समस्या या काम के लिए आता है तो उसका बिना किसी देरी के समाधान करें। अधिकारी व कर्मचारी अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाएं, ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों की फोन न उठाने की शिकायतें मिलती हैं, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Aam Aadmi Party के लोकसभा सीट प्रभारी नियुक्त

वहीं बिजली मंत्री ने यह भी कहा कि लटकी तारों, टेढ़े खंभों या खंभों को बदलने आदि कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें। इस तरह के कार्यों को लेकर आई शिकायतों का अविलंब समाधान करें। उन्होंने कहा कि जहां-जहां बिजली की तारें ढीली हैं या खंभों को बदलने की जरुरत है, इन कार्यों को जल्द पूरा करें।

यह भी पढ़ें : Hooda on SYL Issue : भाजपा-जजपा सरकार का रवैया और भूमिका नकारात्मक : भूपेंद्र हुड्डा 

यह भी पढ़ें : Haryana Politics : प्रदेश में सियासी दिग्गजों की बेटा-बेटी को राजनीति में स्थापित करने की जुगत

Tags: