India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chaudhary Udaybhan: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं और अब इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी की है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि चुनाव परिणामों से पहले
कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया को एक मैसेज आया था, जिसमें भाजपा, कांग्रेस, इनेलो और आजाद उम्मीदवारों के संभावित परिणामों के बारे में लिखा था।
इस मैसेज में 14 ऐसी सीटों के नाम भी थे, जिन्हें भाजपा के लिए ‘गलत तरीके’ से जीतने की बात की गई थी। जब चुनाव परिणाम आए, तो वे बिल्कुल वैसा ही थे जैसा उस मैसेज में बताया गया था। दीपक बाबरिया ने इस मैसेज को बीमार होने के कारण उस दिन नहीं देखा, लेकिन जब उन्होंने अगले दिन देखा तो यह साफ हो गया कि कुछ लोगों को चुनाव परिणामों के बारे में पहले से जानकारी थी।
बाबरिया ने उस व्यक्ति का नाम बताने से मना कर दिया, क्योंकि उनका मानना था कि उस व्यक्ति की जान को खतरा हो सकता है। इसके अलावा, चौधरी उदयभान ने ईवीएम में गड़बड़ी की बात भी उठाई। उन्होंने कहा कि जिस मशीन का इस्तेमाल सुबह से शाम तक हुआ और फिर दो दिन तक स्ट्रांग रूम में रखा गया, उसकी बैटरी 99% कैसे रह सकती है?
यह सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि जिन मशीनों की बैटरी पूरी थी, उनमें भाजपा को बहुमत मिला। अब कांग्रेस के कई नेता चुनाव परिणाम के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की योजना बना रहे हैं, ताकि चुनाव में धांधली और गड़बड़ी के तथ्यों को कोर्ट के सामने रखा जा सके।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tyre Thief Gang Busted : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Police Department: हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा भाजपा की कोर कमेटी की बैठक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government: हरियाणा में नए प्रशासनिक बदलावों को लेकर बड़ी…
जिन गाडियों पर रिफलेक्टर नहीं होता, वो ही गाड़ियां दुर्घटना का शिकार/कारण बनती है’’ :…
भाजपा के हरियाणा मुख्यालय ‘पंचकमल’ में दो दिवसीय कोर कमेटी बैठक संपन्न India News, Haryana…