होम / Cheating in the Name of Army Recruitment सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य काबू

Cheating in the Name of Army Recruitment सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य काबू

• LAST UPDATED : December 28, 2021

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :

Cheating in the Name of Army Recruitment : हरियाणा प्रदेश में सैन्य भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने काबू कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।

मामले के शिकायतकर्ता एवं अंबाला कैंट की डिफेंस कालोनी में डिफेंस अकादमी चलाने वाले रोहताश शर्मा व अन्य ने बताया कि वर्ष 2015-17 तक हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश व अन्य राज्यों के युवाओं को सेना में भर्ती करने के नाम पर ठगी का खेल चल रहा था।

उनकी अकादमी के ही लगभग 110 युवाओं को आरोपियों ने सेना में भर्ती करने झांसा दिया था। अकादमी के अलावा अन्य युवा भी थे जोकि उनकी ठगी का शिकार हुए थे।

सेना में भर्ती के नाम पर आरोपियों ने प्रत्येक युवक से सवा 4 लाख रुपए लिए थे। करोड़ों रुपए की ठगी के इस मामले में लिप्त मुख्यारोपी परवेश कुमारी सहित उसके अन्य साथियों पर उक्त आरोप लगाया गया था।

रोहताश शर्मा ने बताया कि इस मामले में एफआईआर जून, 2019 में घरौंडा थाने में दर्ज कराई गई थी मगर केस की जांच तेज नहीं हो रही थी।

मामले में कार्रवाई को लेकर शिकायतकर्ता रोहताश शर्मा एवं अन्य युवाओं ने गत दिनों गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की थी। गृह मंत्री ने मामले में एसपी करनाल को जांच कर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। अब पुलिस ने आरोपी परवेश कुमारी और मंजूर अहमद गनी को गिरफ्तार किया है।

सेना भर्ती के लिए युवाओं को ले जाते थे श्रीनगर (Army used to take youth to Srinagar for recruitment)

रोहताश ने बताया कि ठग गिरोह के सदस्य युवाओं को सेना में भर्ती कराने के नाम पर फंसा लेते थे। प्रत्येक युवक से लगभग सवा 4 लाख रुपए भर्ती के नाम पर लिए जाते थे।

इस प्रकार सैंकड़ों युवाओं से करोड़ों रुपए ठगी की गई थी। उनके संस्थान के 110 छात्र इस ठग गिरोह का शिकार हुए थे। इन युवाओं को भर्ती के नाम पर श्रीनगर ले जाकर उनका मेडिकल कराया जाता था और फिर नियुक्ति पत्र भी भेजे जाते थे। Cheating in the Name of Army Recruitment

Read More : Haryana Cabinet Expansion Update देवेंद्र बबली और कमल गुप्ता बने कैबिनेट मिनिस्टर, कईयों का ख्वाब टूटा

Read More : Raid Piyush Jain हवाई चप्पल, सादे कपड़ों में स्कूटर पर घूमता था अरबपति कारोबारी पीयूष जैन

Connect With Us : Twitter | Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT