होम / Chhapra Accident बारातियों की गाड़ी पलटी, 4 की मौत

Chhapra Accident बारातियों की गाड़ी पलटी, 4 की मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 22, 2021

इंडिया न्यूज, छपरा।

Chhapra Accident बिहार के जिला छपरा में रविवार की रात बनियापुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने का समाचार सामने आया है। बता दें कि एक चंवर के गड्ढे में बारातियों से भरी बोलेरो पलट गई, जिसमें चार बरातियों की मौत हो गई। हादसे में मृत युवकों में बनियापुर थाना क्षेत्र के सिहोरिया गांव निवासी देव नारायण सिंह के पुत्र अंकित कुमार एवं राजकुमार बाबा को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया।

हादसे में जान गंवाने वाले दो लड़कों की पहचान नहीं हो सकी। घटना में सिहोरिया गांव के धूमल कुमार भी जख्मी हुए हैं, उन्हें बनियापुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि बनियापुर थाना क्षेत्र के भूमिहारा गांव से बोलेरो से बारत एकमा की ओर जा रही थी और उसमें सिउरिया गांव के चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे। करही गांव के समीप नहर किनारे मोड़ पर अचानक वाहन असंतुलित होकर चंवर के गड्ढे में पलट गया।

पुलिस पहुंची हादसा स्थल पर (Chhapra Accident)

हादसे की सूचना मिलते ही बनियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से चार लोगों के शव बाहर निकाले। फिलहाल दो शवों की पहचान नहीं हो पाई है। युवकों के पास मिले कागजात के आधार पर पहचान करने की पुलिस कोशिश कर रही है।

Also Read : Gallantry Awards 2021 अभिनंदन का वीर चक्र से अभिनंदन

Also Read : Agriculture Law जानें 14 सितंबर, 2020 से 19 नवंबर, 2021 तक क्या-क्या हुआ
Connect With Us:-  Twitter Facebook