India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chhatrapal Singh Resigns : पूर्व मंत्री प्रो. छत्रपाल जिन्होंने साल 2014 में भाजपा ज्वाइन की थी, उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि 2014 में बीजेपी ज्वाइन इस उम्मीद से की थी कि बीजेपी उन्हें पूरे मान-सम्मान के साथ अपने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी। लेकिन पार्टी द्वारा हर बार नजरअंदाज किए जाने पर कार्यकर्ताओं में रोष को देखते हुए पार्टी छोड़नी पड़ी। उन्होंने राज्य के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रमुख के पद से और बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
आगे प्रो. छत्रपाल सिंह ने कहा कि 2014 में गांधीधाम, गुजरात में देश और दुनियाभर की राजनीतिक परिस्थितियों के संबंध में नरेंद्र मोदी से हुई मेरी मुलाकात के अनुसार, जब हम बैठक से निकलने वाले थे। नरेंद्र मोद ने मुझे बताया कि कोई उपयुक्त व्यक्ति किसी उपयुक्त समय पर मुझसे संपर्क करेगा तो कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके बाद मेरी अमित शाह के साथ विस्तृत बैठकें हुईं और हरियाणा राज्य विधानसभा चुनावों से ठीक पहले 2014 में महेंद्रगढ़ रैली में मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया। पिछले 10 वर्षों को ध्यान में रखते हुए मैंने खुद को पार्टी नेतृत्व के साथ हुई अपनी चर्चाओं और बैठकों के सार से बहुत कुछ अलग पाया और मुझे पार्टी में सभी बाधाओं के साथ काम करना पड़ा।
भाजपा ने मुझे टिकट भी नहीं दी
मुझे पार्टी द्वारा टिकट भी नहीं दी गई, जिसके कारण मैं संसद और राज्य विधानसभा में लोगों की आवाज़ उठाने से वंचित रह गया। आगे प्रो छत्रपाल ने कहा कि मैंने स्वयं को कई प्रमुख मुद्दों पर पार्टी के रुख से अलग पाया, जैसे खेदड़ थर्मल पावर प्लांट का धरना, तलवंडी गांवों का धरना (राष्ट्रीय राजमार्ग की नाकाबंदी), पुरानी पेंशन योजना/कर्मचारियों के कल्याण को लागू करना, किसानों और पहलवानों का विरोध – ये सभी मुद्दे मैं पार्टी की उम्मीदवारी की कमी के कारण विधानसभा में नहीं उठा सका और साथ ही जब मैंने इन मुद्दों और लोगों की आवाज को पार्टी मंचों पर उठाया, तो मेरी बात नहीं सुनी गई और मुझे दरकिनार कर दिया गया। जिसके चलते आज मुझे ये निर्णय लेना पड़ा। किसी दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने पर उन्होंने बताया को अभी इस बारे में विचार चल रहा है जैसे ही किसी निर्णय पर पहुंचेंगे पूरी जानकारी जनता को दे दी जाएगी। लेकिन इस बार चुनाव लड़ेंगे, ये तय है।
यह भी पढ़ेें : Deepender Hooda: “बजरंग पूनिया को धमकी मिलना गंभीर मामला…”, कांग्रेस MP दीपेंद्र हुड्डा का BJP पर जुबानी हमला