होम / Chhattisgarh CM’s Letter To The Prime Minister समय पर बारदाना न मिला तो व्यवस्था हो सकती है खराब

Chhattisgarh CM’s Letter To The Prime Minister समय पर बारदाना न मिला तो व्यवस्था हो सकती है खराब

• LAST UPDATED : November 23, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Chhattisgarh CM’s Letter To The Prime Minister छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर नए जूट बारदाने की समयानुसार आपूर्ति किए जाने के लिए खाद्य विभाग भारत सरकार एवं जूट कमिश्नर कोलकाता को निर्देशित किए जाने का अनुरोध किया है। पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा कि जूट कमिश्नर के माध्यम से राज्य को प्राप्त होने वाले नए बारदाने की शत प्रतिशत आपूर्ति हेतु राज्य स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जूट कमिश्नर द्वारा आपूर्ति किए जा रहे बारदाने की गति में संतोषप्रद प्रगति दिखाई नहीं रही। बारदानों की आपूर्ति नियत समय पर नहीं होने से धान खरीदी के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो सकती है।

5.25 लाख गठान बारदाने की जरूरत (Chhattisgarh CM’s Letter To The Prime Minister)

बघेल ने अपने पत्र में कहा कि प्लान के अनुसार छत्तीसगढ़ को 2.14 लाख गठान नए जूट बारदाने जूट कमिश्नर कोलकाता के माध्यम से क्रय करने की अनुमति प्राप्त हुई है। इसके विरुद्ध राज्य को अभी तक मात्र 86,856 गठान नए जूट बारदाने प्राप्त हुए हैं, जो प्लान अनुसार अपेक्षित मात्रा से काफी कम है। राज्य को धान खरीदी के लिए 5.25 लाख गठान बारदाने की आवश्यकता है।

Also Read : Gallantry Awards 2021 अभिनंदन का वीर चक्र से अभिनंदन

Read More : Taj mahal In Burhanpur पत्नी को किया गिफ्ट

Connect With Us: Twitter Facebook

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox