India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying Raid: हरियाणा में एक बार फिर से CM फ्लाइंग एक्शन मोड में आ गई है। लगातार कई दिनों से CM फ्लाइंग हरियाणा में छापेमारी कर रही है। ऐसे में CM फ्लाइंग ने अपनी छापामार कार्रवाई के अंतर्गत लगातार 5 घंटे नई अनाज मंडी की लगभग आधा दर्जन दुकानों सहित मार्कीट कमेटी के रिकॉर्ड को खंगाला ऐसे में हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। दरसक, उन्हें 1 हजार से ज्यादा धान से भरी बोरियां सरकारी रिकॉर्ड से नदारद मिली। इसके अलावा आढ़तियों का रजिस्टर नॉन-मैंटेन मिला, जिस पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने अनाज मंडी के 2 आढ़तियों से लगभग 18,000 रुपए जुर्माना और लगभग 50,000 रुपए मार्कीट फीस और एच.आर.डी.एफ. राशि भरवाई।
Ram Rahim : डेरा प्रमुख राम रहीम को हाईकोर्ट से झटका, नपुंसक बनाने के केस में फिर होगी सुनवाई
बहुत ही शातिराना अंदाज में CM फ्लाइंग द्वारा छापेमारी की गई है। करीब सवा 10 बजेCM फ्लाइंग के इंस्पैक्टर सतपाल सिंह, ए.एस.आई. चरणसिंह और नरेश कुमार अपने साथ हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड जींद के जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी अभिनव वालिया सहित उनके स्टाफ को लेकर मार्कीट कमेटी कार्यालय में अचानक पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने कमेटी कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। गनीमत रही कि सभी कार्यालयकर्मी मौके पर उपस्थित पाए गए तो उसके साथ ही उन्होंने मार्कीट कमेटी सचिव संजीव कुमार जांगड़ा को भी अपने साथ लिया और अनाज मंडी की लगभग 7 दुकानों पर लगे धान की बोरियों के स्टैग चैक किए। इस दौरान ही बड़ा खुलासा हुआ।
इस दौरान उन्हें मंडी की दुकान न. 82 व 114 पर एक ही आढ़ती की करीब 1001 धान से भरी बोरियां किसी सरकारी रिकॉर्ड के स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य सभी प्रकार के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं मिली, जिनकी मार्कीट फीस व एच.आर.डी.एफ. राशि की चोरी की गई थी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने संबंधित आढ़ती से धान से भरी इन बगैर रिकॉर्ड की करीब 1001 बोरियों की करीब 50,050 रुपये की मार्कीट फीस व एच.आर.डी.एफ. राशि भरवाई तथा उक्त आढ़ती से करीब 13,000 रुपए जुर्माना राशि के रूप में वसूल किए।
किसान नेता डल्लेवाल की स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjit…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Russia Ukraine War : शनिवार सुबह रूस के कजान शहर…
भारत में बांग्लादेशियों की संख्या बढ़ती जा रही है। दरअसल ये बांग्लादेशी अवैध तरीके से…
सर्विकल कैंसर लोगों के लिए एक बड़ा ख़तरा बन गई है। अब इस बिमारी को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nepal Earthquake : नेपाल में शनिवार भूकंप के तेज झटके महसूस…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने न केवल भारत में ही करए किया…