होम /
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को दी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को दी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
PUBLISHED BY:
haryanadesk • LAST UPDATED : July 27, 2021
चंडीगढ़/हिमानी बहुगुणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि श्री अब्दुल कलाम जैसी महान हस्तियों से प्रेरणा लेते हुए युवाओं को देश की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।
आज एक संदेश में श्री. मनोहर लाल ने कहा कि डॉ कलाम जैसे महान व्यक्तित्व पर पूरे देश को गर्व है। कलाम और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर युवाओं को देश की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध वैज्ञानिक होने के साथ-साथ डॉ कलाम अपने महान सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते थे और एक प्रख्यात शिक्षक भी थे। एक वैज्ञानिक के रूप में देश की युवा पीढ़ी उन्हें हमेशा अपना आदर्श मानेगी।
ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा, “युवा पीढ़ी को हमेशा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की उक्ति का पालन करना चाहिए कि आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, आप अपनी आदतें बदल सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भाग्य बदल देंगी।”
ADVERTISEMENT
लेटेस्ट खबरें