इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में ड्रग्स को लेकर चंडीगढ़ में पुलिस अफसरों के साथ बैठक की और इस दौरान मान ने कहा कि नशे के हर दोषी पर बिना किसी दबाव के एक्शन लें। पंजाब के नौजवान नशे के पीड़ित हैं, दोषी नहीं हैं। आप सरकार अब पहले नशा बेचने वालों को पकड़ेगी, ताकि नशे सप्लाई तोड़ी जा सके। उन्होंने पुन: कहा कि हमारा ख्वाब नशा मुक्त पंजाब का है। ज्ञात रहे कि पिछले माह ही भगवंत मान ने पंजाब पुलिस के अफसर तलब किए ताकि पंजाब में नशे का पूरी तरह से खात्मा किया जा सके।
नशे को लेकर पंजाब में AAP सरकार पर तंज कसते हुए पूर्व विधायक कंवर संधू ने मुद्दा उठाया था कि पंजाब में नशा बढ़ता रहा है। 5 दिन में ड्रग ओवरडोज से कई मौतें हुई हैं। सरकार को जल्द पॉलिसी बनानी चाहिए। वहीं भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने आप पर कटाक्ष किया।
यह भी पढ़ें :अंबाला में अटल कैंसर केयर केंद्र का उद्घाटन
यह भी पढ़ें : जानिए आज इतने कोरोना के केस आए