India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini : हरियाणा के नागरिकों की समस्याओं का समय से समाधान हो इस दिशा में मुख्यमंत्री नायब सैनी निरंतर सक्रिय रहते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर में हुई बैठक के दौरान सीएम ने प्रदेश के सभी जिलों में चल रहे समाधान शिविरों में अधिकारियों और नागरिकों से शिविरों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
प्रदेश में लग रहे समाधान शिविर में प्रतिदिन सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने तथा आवेदकों की समस्याओं का समय पर समाधान करने के बारे में मुख्यमंत्री ने निर्देश भी जारी किए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में फिर से समाधान शिविर लगाने के निर्देश दिए थे।
इसी के चलते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समाधान शिविरों की समीक्षा की। समाधान शिविरों में आज तक 88,624 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 67,240 का समाधान हुआ। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फतेहाबाद, रोहतक, यमुनानगर और झज्जर के शिविरों में आए नागरिकों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया और अधिकारियों को बिना किसी विलंब के उनकी समस्याओं का निवारण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी पॉलिसी के चलते नागरिक के आवेदन को रिजेक्ट किया गया है तो उसका कारण विवरण सहित पोर्टल पर अपडेट करें।
इन शिविरों में हर रोज़ दो घंटों के लिए एक ही स्थान पर बैठ कर डीसी की अध्यक्षता में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौक़े पर ही लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निवारण करते हैं। 8 अक्तूबर के बाद से मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से इन शिविरों को पुनः चलाने के निर्देश दिये और समाधान पोर्टल के माध्यम से मुख्य सचिव कार्यालय इस पर आने वाले आवेदनों की निगरानी करता है।
खास बात है कि जिन आवेदनों का निवारण ज़िले के अधिकारियों द्वारा कर दिया जाता है, उन आवेदकों को मुख्यमंत्री आवास स्थित कन्फर्मेशन सेल से कॉल करके उनके काम एवं संतुष्टि के बारे में फीडबैक लिया जाता है, जिसकी रिपोर्ट हर हफ़्ते मुख्यमंत्री स्वयं देखते हैं। इन शिविरों में अब तक मुख्य रूप से पीपीपी, प्रॉपर्टी आईडी, सफाई व्यवस्था तथा अन्य सभी प्रकार की समस्याओं का हल किया गया है। मुख्य सचिव ने नगर निगमों में जिला नगर आयुक्तों की अध्यक्षता में भी इन शिविरों को चलाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एआई सेंटर बनने से एआई अनुसंधान और नवाचार केंद्र के रूप में विकसित होगा हरियाणा…
पांच डंपर, एक जेसीबी मशीन व एक पॉप लाइन मशीन ली कब्जे में विजय कौशिक,…
संस्थान प्रबंधक व एक चालक को निलंबित करने के दिए निर्देश अनिल विज ने बस…
कार्यक्रम को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज ने ली अधिकारियों की बैठक कार्यक्रम में बेटी बचाओ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Agriculture Department Team : खंड मडलौडा के कृषि विभाग के तकनीकी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Leader Dallewal : शुक्रवार को हरियाणा-पंजाब सीमा के खनौरी बॉर्डर…