India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : असंध विधायक योगेंद्र राणा ने वीरवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस असंध में आगामी 26 दिसंबर को असंध में होने वाली मुख्यमंत्री नायब सैनी की रैली की तैयारियों को लेकर असंध विधानसभा के तीनों मंडलों असंध, बल्ला, जलमाना के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रामअवतार जिंदल, नगर पालिका वाइस चेयरमैन राजेंद्र ढींगड़ा, भाजपा वरिष्ठ नेता प्रदीप गोयल, सुनीता अरडाना व पूर्व चेयरमैन दीपक छाबड़ा भी मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त उन्होंने सबको बताया कि मुख्यमंत्री 26 दिसंबर को अनाज मंडी असंध में आयेंगे। इसके लिए उन्होंने सभी को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया। उन्होंने असंध की सभी जनता से आह्वान किया कि हम सभी मिलकर असंध विधानसभा क्षेत्र के लंबित विकास कार्यों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और असंध का विकास निरंतर करवाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने असंध की जनता का चुनाव के दौरान अपार समर्थन, सम्मान और आशीर्वाद देने के लिए आभार प्रकट किया और विधानसभा चुनाव में दिए गए मतदान रूपी आशीर्वाद के लिए आभार जताया।
विधायक योगेंद्र राणा ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि यह जीत मेरी न होकर असंध के सभी लोगों की जीत है जिनके अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लगातार प्रदेश में बहुमत हासिल कर इतिहास रचने का काम किया है। इस बार पिछले दो कार्यकाल पूरी करने वाली सरकार को तीसरी बार मौका मिला है। यह भाजपा के लिए गर्व का विषय है। इस जनादेश की गूंज दूर- दूर तक है।
इस मौके पर पूर्व जिला परिषद अल्पसंख्यक सदस्य लखबीर सिंह लक्खा खेड़ी सर्फअली ने कहा कि क्षेत्र के नॉन-स्टॉप विकास के लिए डबल इंजन सरकार 3 गुना रफ्तार से कार्य करेगी, उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी है, इसलिए अब असंध हल्के में विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाएगा। असंध शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन हरिकृष्ण अरोड़ा, सुरेश जलमाना, राजीव सोनी, महेंद्र मास्टर, राजकुमार बंसल सहित अन्य मौजूद रहे।
CM Nayab Singh Saini से ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन
तुड़े से भरे ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने के बाद चालक की नीचे दबने से मौत India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Protests : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू…
पवन शर्मा, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Chandigarh Protest : हरियाणा में विधानसभा चुनाव…
यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक नैचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन नामक…
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और तनावपूर्ण माहौल में हृदय संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़…
सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन अंजू देवी की माननीय हाईकोर्ट ने दायर याचिका को खारिज कर दिया…