होम / CM Nayab Saini ने कैबिनेट मीटिंग के बाद मांगी फसलों के नुकसान की रिपोर्ट, किसानों को क्लेम और मुआवजा देगी सरकार 

CM Nayab Saini ने कैबिनेट मीटिंग के बाद मांगी फसलों के नुकसान की रिपोर्ट, किसानों को क्लेम और मुआवजा देगी सरकार 

BY: • LAST UPDATED : December 28, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : इन दिनों हरियाणा में मौसम की मार ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया है। या बारिश जहां गेंहू की फसल के लिए फायदेमंद बताई जा रही है, वहीं प्रदेश के कई जिलों में हुई ओलावृष्टि से किसानों के फैसले खराब हो गई है। गत दो दिनों से लगातार हो रही बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

इसी बीच शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कैबिनेट मीटिंग के बाद फसलों के नुकसान की रिपोर्ट मांगी है, जिसके लिए सभी डिप्टी कमिश्नरों को आदेश जारी भी किए गए हैं। जिन किसानों का बीमा है, उन्हें क्लेम दिलाया जाएगा और वहीं बीमा न होने की स्थिति में सरकार पीड़ित किसानों को मुआवजा प्रदान करेगी।

CM Nayab Saini : हिसार और फतेहाबाद के 63 गांवों में फसल पूरी तरह से तबाह

बता दें कि शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि से हिसार और फतेहाबाद के 63 गांवों में सब्जी, सरसों और चने की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई। रेवाड़ी, कैथल और महेन्द्रगढ़ में भी ओले गिरने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। पानीपत, करनाल, सोनीपत और कुरुक्षेत्र में शनिवार को रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा, जबकि फतेहाबाद, सिरसा और महेंद्रगढ़ में शीतलहर और बादल ने मौसम को और सर्द बना दिया। वहीं कांग्रेस विधायक चंद्रप्रकाश ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की गिरदावरी करवा कर मुआवजा देने की मांग की है, तो भारतीय किसान टिकैत यूनियन के जिला प्रधान कुलदीप खरड़ ने भी सरकार से नुकसान की भरपाई करने की अपील की है।

Hisar Accident : सीसीटीवी में क़ैद हुई युवती की ‘लाइव मौत’..8 महीने पहले ही ग्रुप डी में नौकरी की थी ज्वाइन, आज हुए थे विभाग अलॉट

Sirsa News : नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा जेबीटी टीचर..और ऐसा पहली दफा नहीं हुआ…अब BEO ने लिया बड़ा फैसला