India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : मौसम की खराबी के कारण युवा महोत्सव के सांस्कृतिक संध्या में शामिल न हो पाने के चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने युवाओं और पलवल वासियों के लिए अपना वीडियो संदेश प्रेषित कर शुभकामनाएं दी। सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में किया गया था।
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अपने संदेश के माध्यम से युवा सम्मेलन एवं सांस्कृतिक संध्या समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस युवा सम्मेलन एवं सांस्कृतिक संध्या समारोह में युवाओं का उत्साह, उमंग व उल्लास महसूस कर रहा हूं। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के द्वारा पलवल में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम की सराहना की। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल में पहली बार आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव हमारी हरियाणा की संस्कृति की दिव्यता और भव्यता उजागर कर रहा है।
उन्होंने प्रदेश के कोने-कोने से आए युवा प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि इस महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को आगामी 11-12 जनवरी को भारत मंडप नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होंगे। इस महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिभागी युवाओं में नई ऊर्जा भरने के साथ-साथ उनका हौंसला बढ़ाएंगे। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह भी युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश के युवाओं को हर क्षेत्र में अग्रणी बना रही है।
आज हमारे युवा खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, साइंस सहित हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित युवाओं को अगले वर्ष भी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव पलवल में ही आयोजित करवाने का भरोसा दिलवाया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग राज्यमंत्री राजेश नागर ने भी युवा महोत्सव में आए प्रतिभागियों और सांस्कृतिक संध्या में आए विख्यात कलाकारों की प्रस्तुतियों की सराहना की।
युवा सम्मेलन एवं सांस्कृतिक संध्या में विख्यात कलाकारों ने जैसे ही अपनी प्रस्तुति शुरू की पूरा पंडाल झूम उठा। कार्यक्रम में पहुंचे वनवास फिल्म के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, रोहित चौधरी, बिग बोस व रोडीज के विजेता आशुतोष कौशिक को मंच पर देखकर पूरा पंडाल लोगों की तालियों और शोर से गूंज उठा। इस कार्यक्रम में हरियाणवी कलाकारों ने भी खूब रंग जमाया।
हरियाणवी कलाकार देसी रॉक स्टार एमडी, फौजी व सीमा चौधरी ने एक से बढ़कर एक हरियाणवी व पंजाबी गानों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों में जोश भरने का कार्य किया। इन कलाकारों द्वारा बोल तेरे मीठे मीठे…, सारे शहर में चाले से यो रोब बेरी का…, मैं तेरी नचाई नाचूं सूं… जैसे गानों की प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाने का कार्य किया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali Snowfall : सोमवार को ताजा बर्फबारी ने सोलंग नाला को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Krishan Lal Panwar : खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार जिला चरखी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Governor Bandaru Dattatreya : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज…
गाड़ियों में भी जमकर की गई तोड़फोड़, सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Accident : यमुनानगर के जगाधरी क्षेत्र में देर रात एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Krishna Kumar Bedi : ग्रामीण दलगत राजनीति से ऊपर उठकर…