India News Haryana (इंडिया न्यूज), International Gita Mahotsav : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केरल के राज्यपाल हरीफ मोहम्मद खान व जांजीबार के सांस्कृतिक मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं उत्सव में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो चुकी है और लोगों में उत्सव को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 का आगाज 5 दिसंबर को करेंगे। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केरल के राज्यपाल हरीफ मोहम्मद खान, जांजीबार और ओडिसा के सांस्कृतिक मंत्री, ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में हरियाणा पवेलियन, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति कार्य विभाग की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे और महापूजन व महाआरती में शिरकत करेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि केरल के राज्यपाल, हरियाणा के राज्यपाल, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, स्वदेशी जागरण मंच के सतीश कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल कार्यक्रम स्थल पर 5 दिसंबर को पहुंचेंगे और अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों का आगाज 5 दिसंबर को हो जाएगा। इस महोत्सव में 5 से 11 दिसंबर तक पुरुषोत्तमपुरा बाग में रोजाना सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान 5 दिसंबर को पुरुषोत्तमपुरा बाग में गीता यज्ञ, 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार, 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक कला एवं संस्कृति विभाग तथा एनजेडसीसी पटियाला व केडीबी की तरफ से सुबह के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम, 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक कला एवं संस्कृति विभाग तथा एनजेडसीसी पटियाला व केडीबी की तरफ से सायं के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
Farmers Protest : हरियाणा सरकार और किसान हुए आमने-सामने, 6 दिसंबर को किया हुआ है दिल्ली कूच का ऐलान
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Police Raid On Casino Party : पंचकूला के कालका में…
किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार ने उठाए अनेक कदम महम सहकारी चीनी मिल…
विकसित भारत बनाने की बात नेहरू, इंदिरा, राजीव गाँधी और मनमोहन सिंह ने क्यों नहीं…
पवन शर्मा, चंडीगढ़, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani DC Mahavir Kaushik : भारतीय प्रशासनिक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjeet Singh Dallewal : जगजीत सिंह डल्ले वाल की ये…
ऑनलाइन ठगी करने मामले में गिरोह के दूसरे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस…