India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi Panipat Visit : हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने बुधवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के 9 दिसंबर के पानीपत के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया के साथ विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने विशेष तौर पर पार्किंग, जनसुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बात की। मुख्य सचिव ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर किसी तरह की कोर कसर नहीं बचनी चाहिए। हमारे पास बेहतरीन करने के लिए काफी समय है।
हमें इस कार्यक्रम में मेहनत करके इसे सफल बनाना है। उपायुक्त ने मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि हम कार्यक्रम की सफलता को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। उपायुक्त ने बताया कि सैक्टर 13-17 का चयन कार्यक्रम के लिए किया गया है। स्थल का वे निरीक्षण करके जायजा ले चुके है। कार्यक्रम स्थल कार्यक्रम के दृष्टिगत सही है। संभवतय कार्यक्रम स्थल के साथ में दो पार्किंग बनाई जाएगी, जहां 1 हजार से ज्यादा बसों की व्यवस्था होगी। संभवतः अलग-अलग स्थानों पर दो हैली पैड हैं, जिनका वे मुआयना कर चुके है। कार्यक्रम के दृष्टिगत दोनों हैली पैड कार्यक्रम के अनुकूल है।
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर वे पूरी तरह से निश्चिंत है। कार्यक्रम में प्रदेश भर से महिलाएं शिरकत करेंगी। महिलाओं के बैठने के लिए 35 हजार से ज्यादा कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर शौचालय, पानी की विशेष व्यवस्था की जा रही है। सभा स्थल में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि दूर -दराज से अपने वाहनों को लेकर आने वालों के लिए संभवतया 31 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें एक एकड़ में वीआईपी की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम में पहुंचने वालों को रिफ्रेशमेंट दिया जाएगा, इसके लिए फूड पैकेट की व्यवस्था की जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि संभवतय कार्यक्रम की गरिमा को देखते हुए 2 या 3 स्टेज बनाये जांएगे। जिसमें एक स्टेज सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए होगा। दो एंकर कार्यक्रम में एंकरिंग करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर आस पास के जिलों के एसएसजी की महिलाओं का सहयोग भी लिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम की कवरेज को लेकर मीडिया के आई कार्ड बनाए जाएंगे। मीडिया के अलावा अन्य 8 तरह के परिचय पत्र भी कार्यक्रम की सुविधा को देखते हुए बनायें जाएंगे।
उपायुक्त ने मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि वे पूर्व के कार्यक्रमों से भी बेहतर कार्यक्रम सफलतापूर्वक करायेंगे। इसको लेकर वे गंभीर है व उनका पूरा ध्यान कार्यक्रम की सफलता पर केंद्रित है। इस मौके पर पूर्व सांसद संजय भाटिया, एसपी लोकेंद्र सिंह, एडीसी डॉ.पंकज, जिला परिषद के सीईओ नरेन्द्र पाल मलिक, सीटीएम टीनू पोसवाल, पब्लिक हैल्थ के अधीक्षक अभियंता कर्ण बहल, डीएफओ विजय लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।
पाइट में चलो थियेटर महोत्सव का समापन, विकास बाहरी के नाटक का हुआ मंचन India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : हरियाणा के जींद जिले के नरवाना…
एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन/रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों को देना होगा स्पष्टीकरण…
नियामक अनुपालनों को युक्तिसंगत बनाने और आपराधिक प्रावधानों को अपराध मुक्त करने पर कार्यशाला आयोजित…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), J.C. Bose University : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,…
खुदकुश हमलावर ने खुद को चेकपोस्ट पर उड़ा दिया India News Haryana (इंडिया न्यूज), Terrorist…