क्या बाप ने ही कराया बेटे का अपहरण ? चार बाइक सवारों ने किया बच्चे का अपहरण

 

कैथल/मनोज मलिक

हुडा के सेक्टर 18 से परेशान करने वाली खबर सामने आई है बदमाश इतने बेखौफ हैं कि अब तो रात होने का भी इंतजार नहीं करते और दिन दहाड़े वार्दात को अंजाम देने में भी जरा सा संकोच नहीं करते आपको बता दें एसा ही कुछ मामला हुडा सेक्टर 18 से आया है जहां चार बाईक सवार बदमाशों ने दिन में किडनैप कर लिया, आरोपियों ने बच्चे के मामा के साथ मारपीट करते हुए वारदात को अंजाम दिया, वारदात के चार दिन बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चला, पुलिस महिला के पति पर ही अपहरण का शक जता रही है, क्योंकि महिला के पति के साथ कुछ अनबन चल रही है बता दें बच्चा पिता के बजाय मां के पास ही रह रहा था।

सेक्टर-18 की रहने वाली डॉ. मधुबाला ने बताया कि वह आरोही मॉडल स्कूल रामगढ़ पांडवा में पीजीटी लेक्चरर हैं, उसका पांच साल का बेटा सारांश है आरोप है कि 16 मार्च को वह ड्यूटी पर चली गई थी, घर पर उसका भाई और बेटा थे दोपहर साढ़े 12.30 बजे भाई का फोन आया कि चार व्यक्ति उसके साथ मारपीट करके सारांश को उठा ले गए हैं जिनको वह जानता नहीं है आरोपियों के पास दो बाइक थीं, मधुबाला ने बतैया कि उसने तुरंत ही महिला हेल्पलाइन पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उसके बेटे का कुछ पता नहीं चल पाया है आरोप है कि उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया है,जिस मामले पर पुलिस जांच करने में जुट गई है।

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

Faridabad: क्वार्टर में हेड कांस्टेबल का मिला शव, जानिए क्या बना मौत का कारण

फरीदाबाद के सेक्टर 30 पुलिस लाइन में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। आपको…

15 mins ago

Jammu Kathua Big Fire Accident : घर में आग लगने से 2 बच्चों समेत छह लोगों की मौत, चार बेसुध

मृतकों में रिटायर्ड डीएसपी भी शामिल India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jammu Kathua Big Fire…

39 mins ago