India News Haryana (इंडिया न्यूज), Children Injured: तावडू की नई अनाज मंडी में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब बाजरे से भरी बोरियां अचानक गिर गईं और उनमें खेलने वाले चार बच्चे घायल हो गए। इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
घटना उस समय हुई जब बच्चे मंडी में रखी बोरियों के पास खेल रहे थे। घटनास्थल पर क्रिकेट खेल रहे अन्य बच्चों ने बताया कि मंडी में टीन शेड के पास बाजरे से भरी बोरियां रखी गई थीं, जिनके बीच से एक संकरा रास्ता था। बच्चे उस रास्ते से खेलते हुए बोरियों के पास पहुंचे, और अचानक बोरियां उन पर गिर गईं। चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग दौड़कर आए और बच्चों को किसी तरह बोरियों के नीचे से निकाला।
हादसे में घायल चार बच्चों को नलहड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। बच्चों में रचना (6), लक्ष्मी (9), सोनू (8), और कविता (8) शामिल हैं। इनमें से दो बच्चे सगे भाई-बहन हैं। पीड़ित बच्चों के परिजनों के अनुसार, वे तावडू नगर के निर्माणधीन हुड्डा सेक्टर की झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं।
हालांकि, दो बच्चों के माता-पिता नहीं हैं, और उनकी देखभाल उनके अन्य परिजन कर रहे हैं। तावडू शहर थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।