होम / China Coronavirus Situation Update 11 शहरों में लॉकडाउन, 3 करोड़ लोग घरों में कैद

China Coronavirus Situation Update 11 शहरों में लॉकडाउन, 3 करोड़ लोग घरों में कैद

• LAST UPDATED : March 15, 2022

China Coronavirus Situation Update

इंडिया न्यूज, बीजिंग।
China Coronavirus Situation Update तीसरी लहर भारत में जहां थमती दिखाई दे रही है वहीं चीन में दोबारा फिर कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। सख्ती के बाद भी कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में चीन में आज तक के सबसे अधिक कोरोना केस दर्ज किए गए। इसके बाद सरकार ने और सख्ती बरतते हुए 11 शहरों में लॉकडाउन लगा दिया जिस कारण 3 करोड़ लोग अब घरों में कैद हो गए हैं। coronavirus spreading again In China

24 घंटों में कोरोना के 5,280 नए केस

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,280 नए केस रजिस्टर किए गए। यह पिछले दिन के मुकाबले दोगुने से कहीं अधिक हैं। इनमें 3,000 केस से ज्यादा मामले अकेले जिलिन प्रांत में आए हैं। चीन ने जिन शहरों में लॉकडाउन का ऐलान किया है कि उनमें 1.70 करोड़ की आबादी वाला शेंजेन भी शामिल है।

चीन के लिए यह बहुत मुश्किल भरा समय

कोरोना के बेकाबू रफ्तार के बीच इन्फेक्शियस डिसीज एक्सपर्ट और वायरोलॉजिस्ट झेंग वेनहोंग ने चेतावनी दे डाली है कि चीन के लिए बहुत मुश्किल भरा समय है। वेनहोंग ने कहा कि इस तरह की रणनीति बनाई जाए जिससे कोरोना को काबू किया जा सके। ज्ञात रहे कि दो साल पहले COVID-19 वायरस ने यहीं से विश्व में पांव पसार लिए थे।

Read More: Covid Cases Today कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी, आज 2,568 नए केस

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT