बर्फबारी का भी खूब आनंद ले सकेंगे पर्यटक
अधिकतर सभी होटलों की बुकिंग फुल
इंडिया न्यूज, शिमला।
Christmas And New Year Celebration एक तरफ जहां कोरोना बढ़ा रहा है वहीं सर्दी के मौसम में हिमाचल की वादियों में बर्फबारी भी हो रही है। मैदानी इलाकों में रहने वाले लोग अक्सर बर्फबारी को देखने के लिए काफी लालायित रहते हैं। इसीलिए वे अब क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए पहाड़ों की वादियों की ओर रुख कर रहे हैं। जी हां, क्रिसमस को लेकर कुल्लू-मनाली की वादियां सैलानियों से पूरी तरह से गुलजार हो गई हैं। ताजा बर्फबारी की बात करे तो देशभर के पर्यटकों ने मनाली, जिभी, तीर्थन व मणिकर्ण का रुख किया हुआ है। मालूम हुआ है कि एक हफ्ते में जिले में सैलानियों की आवाजाही तीन गुना से भी अधिक बढ़ चुकी है।
जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति में गुरुवार रात से बर्फबारी हो रही है जिस कारण कई रूट बंद हो गए हैं। जिस कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। उधर लाहौल का जिला कुल्लू से संपर्क कट गया है। वहीं प्रशासन का कहना है कि सैलानी अब अटल टनल का दीदार नहीं कर सकेंगे क्योंकि अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल और कोकसर में 8 सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज की गई है।
हिमाचल की कई वादियों में तेज बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है ऐसे में अगर बात की जाए रोहतांग की तो यहां 20 सेंमी, बारालाचा और कुंजुम दर्रा में 30 सेंटीमीटर तक बर्फबारी रिकॉर्ड हुई है। उधर शिमला में भी क्रिसमस मनाने को लेकर पर्यटकों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के अधिकतर होटलों में 90% तक कमरों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने फेस्टिवल को लेकर बताया कि यहां क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पूरी तरह तैयार है। शहर के निजी होटलों में भी क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए खास तैयारियां की गई हैं। वहीं मौसम विभाग ने क्रिसमस पर बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है।
Also Read: Mp And Up Night Curfew एमपी के बाद यूपी में भी नाइट कर्फ्यू
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…
प्रत्येक सीट पर एक ही प्रत्याशी उतरे चुनावी मैदान में, सर्वसम्मति से हो विजयी :…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : रेवाड़ी के बावल क्षेत्र के गांव अलावलपुर के…
पूंडरी में 15 करोड़ के विकासकार्यों को समर्पित किया पूंडरी की फिरणी (मिठाई) की तारीफ़…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baba Ramdev : योग गुरु बाबा रामदेव गुरुवार को करनाल…
आमजन पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दे सूचना : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस…