India News Haryana (इंडिया न्यूज), Beer Canter Seize : महेंद्रगढ़ में आज सीआईए पुलिस ने अवैध बीयर से भरा कैंटर पकड़ा जिसमें से 345 बीयर की पेटियां मिलीं। टैंकर के चालक को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। महेंद्रगढ़ शहर थाना पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ में सीआईए पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बीयर से भरा एक टैंकर चालक काबू किया है। महेंद्रगढ़ शहर थाना पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महेंद्रगढ़ की सीआईए पुलिस टीम रात को रेलवे फाटक के पास गश्त पर थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि बवानी खेड़ा जिला भिवानी निवासी चालक सतीश अपने कैंटर में अवैध बीयर भरा हुआ माजरा चुंगी सेहलंग रोड महेंद्रगढ़ पर खड़ा हुआ है। अगर तुरंत रेड की जाए तो आरोपी बीयर सहित काबू आ सकताहै।
पुलिस तुरंत माजरा चुंगी पर पहुंची तो माजरा चुंगी सेहलंग रोड पर शराब के ठेके के सामने एक टैंकर खड़ा दिखाई दिया। कैंटर चालक को काबू कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बवानी खेड़ा जिला भिवानी निवासी सतीश बताया। पुलिस ने बियर से भरा कैंटर, चालक सहित कब्जे में लेकर शहर थाने में ले आई।
क्साइजइंस्पेक्टर दिनेश कुमार की उपस्थिति में बरामद बीयर की पेटियों की गिनती की जिसमें 5 पेटी बीयर मार्केट किंगफिशर, 340 पेटी बीयर मार्केट थंडर बोल्ट बरामदहुई। कैंटर चालक से बीयर के बारे में परमिट या लाइसेंस मांगा तो वह परमिट लाइसेंस नहीं दिखा सका। शहर थाना पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
Grandfather Raped : पानीपत में कोई और नहीं, दादा ने ही पोती से कर डाला रेप, तीन माह की गर्भवती