पंजाब-हरियाणा सचिवालय में सीआईएसएफ जवान ने किया सुसाइड

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ (CISF Soldier committed suicide): रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे पंजाब-हरियाणा सचिवालय में सीआईएसएफ कैंपस में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक गोली चलने की आवाज आई। कैंपस में मौजूद जवान अपने हथियार लेकर गोली चलने की जगह की तरफ दौड़े।

सभी सोच रहे थे कि यह कहीं कोई आंतकी वारदात न हो। लेकिन जैसे ही वे उस जगह पर पहुंचे जहां से गोली चलने की आवाज आई थी तो सभी आवाक रह गए। दरअसल उस समय ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ जवान ने अपने हथियार से खुद को गोली मार ली थी। इससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान नागा अर्जुन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक कर्नाटक का रहने वाला है।

चंडीगढ़ पुलिस जांच में जुटी

इस वारदात की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि इस सुसाइड के पीछे क्या वजह थी।

चंडीगढ़ पुलिस मृतक जवान के शव को लेकर सेक्टर 16 के अस्पताल गई है, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मृतक जवान के परिजनों के अस्पताल पहुंचने का इंतजार कर रही है। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें : एक बार फिर पंजाब पुलिस खाली हाथ, अमृतपाल के बाद परिवार के बाकी सदस्य भी गायब

 

Connect With Us : Twitter, Facebook

Harpreet Singh

Share
Published by
Harpreet Singh

Recent Posts