इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ (CISF Soldier committed suicide): रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे पंजाब-हरियाणा सचिवालय में सीआईएसएफ कैंपस में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक गोली चलने की आवाज आई। कैंपस में मौजूद जवान अपने हथियार लेकर गोली चलने की जगह की तरफ दौड़े।
सभी सोच रहे थे कि यह कहीं कोई आंतकी वारदात न हो। लेकिन जैसे ही वे उस जगह पर पहुंचे जहां से गोली चलने की आवाज आई थी तो सभी आवाक रह गए। दरअसल उस समय ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ जवान ने अपने हथियार से खुद को गोली मार ली थी। इससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान नागा अर्जुन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक कर्नाटक का रहने वाला है।
इस वारदात की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि इस सुसाइड के पीछे क्या वजह थी।
चंडीगढ़ पुलिस मृतक जवान के शव को लेकर सेक्टर 16 के अस्पताल गई है, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मृतक जवान के परिजनों के अस्पताल पहुंचने का इंतजार कर रही है। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें : एक बार फिर पंजाब पुलिस खाली हाथ, अमृतपाल के बाद परिवार के बाकी सदस्य भी गायब
राज्य सरकार महापुरूष एवं संतो की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए जनकल्याण के कार्यों को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Trip Monitoring : हरियाणा में महिलाओं की सुरक्षा के लिए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harsh Firing : सीआईए टू पुलिस टीम ने पसीना खुर्द…
पाइट में चलो थियेटर उत्सव के तीसरे दिन एनएसडी की रेपर्टरी टीम का अद्भुत मंचन …
भारतीय ग्रैपलिंग समिति द्वारा कुश्ती को प्रोमोशन एवं इंटरटेनमेंट विभाग का डिप्टी डारेक्टर नियुक्त हुई…
एक साल में टमाटर के दाम 161, आलू के 65, और प्याज के 52 प्रतिशत…