चरखी दादरी/ रवि जांगडा
Civil Hospital Mock Drill: दादरी के नागरिक अस्पताल में आग लगने की घटना पर काबू पाने को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान चार फायर ब्रिगेड की मदद से कुछ ही मिनटों में स्थिति को नियंत्रण में लिया गया, दमकल विभाग की चार फायर ब्रिगेड सायरन बजाती हुई दादरी के नागरिक अस्पताल में पहुंची। इस दौरान दो फायर ब्रिगेड अस्पताल के मेन गेट और एक फायर ब्रिगेड अस्पताल के दूसरे गेट के सामने रूक गई,एक अन्य फायर ब्रिगेड अस्पताल परिसर में ही मौजूद रही।
अस्पताल परिसर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही दमकल विभाग के कर्मचारी आनन-फानन में फायर ब्रिगेड से उतरे, पाईप और सीढ़ियां निकाल कर अस्पताल की छत पर जाने लगे, कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड से अस्पताल की छत पर पानी की बौछारें डालनी शुरू कर दी गई।
अचानक फायर ब्रिगेड आने और दमकल कर्मचारियों की आग बुझाने की कोशिशों को देख कर अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, अस्पताल के अंदर मौजूद लोग भी बाहर की तरफ आ गए, बाद में लोगों को समझ में आया कि यह सब मॉक ड्रिल का हिस्सा था।
जिसके बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली, उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार कर्रवाई मॉक ड्रिल डॉ.संजय दादरी के डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजय गुप्ता ने बताया, कि स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि एक रोज पूर्व अस्पताल में तैनात फायर सेफ्टी ऑफिसर द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को अग्निशामक यंत्र चलाने से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया था।