होम / AAP Conference Clash : करनाल में आप सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

AAP Conference Clash : करनाल में आप सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

• LAST UPDATED : June 25, 2024

संबंधित खबरें

इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), AAP Conference Clash : करनाल में आज आम आदमी पार्टी के सम्मेलन में कार्यकर्ताओ का जमकर हंगामा हुआ। पार्टी से निकाले गए पदाधिकारियों ने सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता को बर्खास्त करने के पर्चे बांटे। एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के किसान विंग के नेता ने सुशील गुप्ता पर चंदा मांगने के आरोप लगाए थे।

आम आदमी पार्टी के सम्मेलन में हुई विरोध की दो घटनाओं ने पार्टी संगठन पर सवाल खड़े कर दिए। एक और जहा किसान नेता कर्णधनखड़ ने सम्मेलन में भी सुशील गुप्ता का विरोध किया, वही सम्मान न मिलने से नाराज कुछ कार्यकर्ताओ ने पार्टी के झंडे फेंक कर विरोध जताया। पार्टी से निकालने पर नाराज कर्ण धनखड़ ने मंच पर जबरदस्ती माइक पकड़कर बोला कि कांग्रेस के गुंडों को पार्टी से हटाओ, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ और कृष्ण के साथ लात घुसों से मारपीट की गई।

यह भी पढ़ें : Emergency Was Declared As A Black Day : 25 जून को काले दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा

यह भी पढ़ें : MP Kumari Selja : कांग्रेस को पूरे हरियाणा में दिलाएं सिरसा जैसी जीत : कुमारी सैलजा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT