होम / Dr Jaishree Malik : बढ़ते प्रदूषण से सांस, अस्थमा व एलर्जी के रोगियों के लिए क्लासिकल होम्योपैथी एक कारगर इलाज

Dr Jaishree Malik : बढ़ते प्रदूषण से सांस, अस्थमा व एलर्जी के रोगियों के लिए क्लासिकल होम्योपैथी एक कारगर इलाज

BY: • LAST UPDATED : November 25, 2024
  • डॉ जयश्री मलिक के मुताबिक़ इन ख़ास बातों का रखें ख्याल 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr Jaishree Malik : आजकल प्रदूषण चरम पर पहुंच चुका है ऐसे में अपनी सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। आँखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, त्वचा पर एलर्जी होना आम बात है। ऐसे में क्लासिकल होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में न केवल इनका पूर्ण इलाज बल्कि इससे बचाव की भी दवाई है।

Dr Jaishree Malik : होम्योपैथी में इम्यूनिटी बढ़ाकर होता है रोग का इलाज

डॉ जयश्री ने बताया कि प्रदूषण की वजह से सांस की तकलीफ के मरीजों के लिए क्लासिकल होम्योपैथी एक कारगर इलाज है। होम्योपैथिक पद्धति में रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर इलाज किया जाता है। बढ़ते प्रदूषण के इस मौसम में अस्थमा, ब्रोंकाइटिस,एलर्जी के रोगियों को समस्या बढ़ने से पहले ही डॉक्टर की सलाह से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा ले लेनी चाहिए, ताकि समस्या को बढ़ने से पहले ही रोक दिया जाए, इसके अलावा सांस और दिल के मरीजों को ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है।

बढ़ते प्रदूषण से बचाव के लिए सबसे जरूरी है :

  • नाक और मुंह को ढक कर रखना।
  • खानपान सही होना चाहिए।
  • धूल और धुआं अधिक होने के कारण बाहर के खाद्य पदार्थ सेहत खराब कर सकते हैं, इनसे बचे।
  • प्रदूषण अधिक होने पर आंखों में जलन महसूस होने लगती है,इन्हें बचाए और खुले में व्यायाम करने से बचे।

हार्ट पेशेंट्स को भी इस डेडली कॉम्बिनेशन से बचने की जरूरत

डॉ जयश्री ने बताया कि फॉग और स्मॉग के खतरनाक कॉम्बिनेशन से अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) समेत लंग्स से जुड़ी परेशानियां तेजी से ट्रिगर हो सकती हैं। इसके अलावा हार्ट के पेशेंट्स को भी इस डेडली कॉम्बिनेशन से बचने की सख्त जरूरत है। ऐसे में सांस की बीमारियों के मरीज घर से बाहर न निकलें और अगर ज्यादा जरूरी हो तो घर से निकलते वक्त मास्क जरूर लगाएं।

इन दवाइयों का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें

क्लासिकल होम्योपैथी रोगी के लक्षणों को नियंत्रित करने के साथ-साथ स्मॉग से होने वाले विकारों से उबरने में भी काफी मददगार है। होम्योपैथिक डॉक्टर उपचार योजना प्रदान करता है जो संपूर्ण स्वास्थ्य में बदलाव सुनिश्चित करता है। सोशल मीडिया पर कई तरह की दवाइयां उपलब्ध है लेकिन ध्यान रहे कि इन दवाइयों का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें, दवा कैसे, कब और कितनी मात्रा में लेनी है इसके लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

PM Modi’s Panipat Visit को लेकर सीएम सैनी ने लिया तैयारियों का जायज़ा, मीडिया से रूबरू होते कही ये खास बात

Kumari Selja : नशा मुक्ति को लेकर सरकारी योजनाएं ‘कागजों में कैद’, सैलजा बोलीं – अभियान के बावजूद में नशा 18 प्रतिशत बढ़ा