Faridabad : ‘स्मार्ट सिटी’ अब बनेगी ‘क्लीन सिटी’

देवेंद्र कोशिक/ फरीदाबाद

CLEAN CITY FARIDABAD: फरीदाबाद को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम कमिश्नर ने निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक में फरीदाबाद को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर चर्चा की गई.

क्लीन सिटी फरीदाबाद को लेकर निगम कमिश्नर ने क्या दी हिदायत ?

स्वच्छ फरीदाबाद, सुंदर फरीदाबाद के मुद्दे पर नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव, ने नगर निगम के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कचरा निस्तारण को लेकर चर्चा की गई,  यशपाल यादव ने माना कि शहर में मौजूदा समय में कचरा निस्तारण सबसे बड़ी समस्या है।

फिलहाल 40 फ़ीसद घरों के कचरे को ही घर-घर जाकर इकट्ठा किया जा रहा है, वहीं सीवरेज व्यवस्था को भी बेहतर तरीके से नहीं संभाला जा रहा. यशपाल यादव ने चर्चा करते हुए बताया कि ऐसे में कचरा निस्तारण को लेकर सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों उद्योगपति, सामाजिक-धार्मिक और शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा.

चर्चा में नगर निगम कमिश्नर ने सभी को समझाते हुए कहा कि पहला प्रयास शहर को कचरा मुक्त बनाना है, घर-घर से कचरा उठाने के लिए वाहनों की कम संख्या होना भी एक बड़ी वजह है, इस कमी को सीएसआर(CSR) के तहत और लोगों के सहयोग से पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में 230 वाहन हैं. और 450 से ज्यादा वाहनों की इस वक्त जरूरत है.

सभी 40 वार्डों में अलग-अलग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है. अब हर वार्ड में एक उद्योगपति, सामाजिक-संगठन के लोग, ठेकेदार-समाजसेवी, सबको मिलकर एक जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी. जिससे उनका वार्ड और उनका क्षेत्र स्वच्छता के मामले में सबसे बेहतर हो सके.

वहीं इस बैठक में उद्योगपतियों ने इस संबंध में बताया कि इस तरह के कार्य करने से बहुत फायदा मिलेगा.

फरीदाबाद के जितने भी उद्योगपति हैं इस कार्य में शामिल होंगे और जहां भी किसी भी चीज की जरूरत होगी, उसके लिए मदद करेंगे. सभी उद्योगपति अब फरीदाबाद के 40 वार्डों में अपना सहयोग देंगे और  उन्हें गोद लेंगे. अगर फरीदाबाद को क्लीन सिटी बनाना है तो सभी को इसमें अपनी भागीदारी देनी होगी तभी फरीदाबाद क्लीन सिटी बन पाएगी।

 

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

19 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

19 hours ago