होम / Clean Haryana Campaign गलत काम करना छोड़ दो या हरियाणा छोड़ दो : अनिल विज

Clean Haryana Campaign गलत काम करना छोड़ दो या हरियाणा छोड़ दो : अनिल विज

• LAST UPDATED : January 22, 2022

Clean Haryana Campaign

अपराधियों से दो टूक: जुआ, सट्टा, अवैध शराब व ड्रग्स का काम करने वालों की कमर तोड़ेगी हरियाणा पुलिस
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सभी गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ “क्लीन हरियाणा अभियान” (Clean Haryana Campaign) चलाने का निर्देश दिया हुआ है, जिसके तहत अब हरियाणा पुलिस जुआ, सट्टा, अवैध शराब व नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की कमर तोड़ने का काम कर रही है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा। विज ने कहा कि हरियाणा में अब अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं होगा। उन्होंने अपराधियों से दो टूक कहा कि गलत काम करना छोड़ दो या हरियाणा छोड़ दो।

‘क्लीन हरियाणा’ अभियान के अंतर्गत रैंडम चेकिंग के लिए मुख्यालय स्तर पर गठित की गई पुलिस टीमें (Anil Vij Statement)

विज ने कहा कि ‘क्लीन हरियाणा अभियान’ के अंतर्गत पुलिस महानिदेशक मुख्यालय स्तर पर तीन या चार पुलिस टीमों का गठन करेंगे और हरियाणा के हर गांव, हर पुलिस थाना क्षेत्र में रेंडम जांच की जाएगी और जिस थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार व अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोग पाए जाएंगे, तो उस थाना क्षेत्र के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात पुलिस महानिदेशक रिपोर्ट तैयार करके उन्हें (गृह मंत्री) को भेजेंगे। उन्होंने कहा कि यदि निर्देश देने के बावजूद जिस थाना क्षेत्र के एसएचओ, एसपी, सीपी के क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वाले लोग मिलेंगे तो उनका ही दायित्व होगा और उसके बाद गृहमंत्री अपने स्तर पर निर्णय लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे।
अपराधियों की धरपकड़ कार्रवाई को अब प्रणालीबद्ध करना होगा और उनके सही स्थान पर पहुंचाना होगा- विज
राज्य में कानून अवस्था को बनाए रखने के लिए अपराधियों की धरपकड़ हेतु पिछले दिनों विज की अध्यक्षता में हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ एसीपी और डीएसपी स्तर तक के राज्य के सभी अधिकारियों की एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की गई थी जिसमें गृह मंत्री ने कहा कि हरियाणा पुलिस अपने स्तर पर जरूर कार्रवाई कर रही होगी, लेकिन इस कार्रवाई को अब प्रणालीबद्ध करना होगा और अपराधियों को उनके सही स्थान पर पहुंचाना होगा।

Also Read: Why Lata Mangeshkar never got married? जानें क्या थे कारण जिस वजह से लता मंगेशकर ने नहीं की शादी

Also Read: Corona Havoc Continues आज देश में 3.38 लाख लोग संक्रमित, 448 की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT