होम / Clerical staff announced strike : प्रदेशभर के क्लेरिकल स्टाफ ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान 

Clerical staff announced strike : प्रदेशभर के क्लेरिकल स्टाफ ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान 

• LAST UPDATED : August 4, 2024
  • 12 अगस्त से 3 दिन की हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया
  • 14 अगस्त तक मांगे पूरी नहीं हुई, तो फिर प्रदेशभर के क्लेरिकल स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे

India News Haryana (इंडिया न्यूज़) Clerical staff announced strike : हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नायब सैनी सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं, प्रदेशभर के क्लेरिकल स्टाफ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि रोहतक के पीडब्ल्यूडी बीएंडआर कार्यालय में क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी (CAWS) की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें क्लर्कों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे। राज्य प्रधान बलजीत जून ने कहा कि 12 अगस्त से 3 दिन की हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। यह हड़ताल 14 अगस्त तक चलेगी। यदि इस तारीख तक मांगे पूरी नहीं हुई, तो फिर प्रदेशभर के क्लेरिकल स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

Clerical staff announced strike : सैनी सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप

CAWS के राज्य प्रधान बलजीत जून ने नायब सैनी सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 28 जुलाई के विरोध- प्रदर्शन को टालने के लिए सरकार ने 5 अगस्त तक बातचीत करके समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक कदम नहीं उठाए गए हैं। इसलिए हमने फिर से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। यदि 5 अगस्त तक मांगे पूरी नहीं हुई तो 6 अगस्त को प्रदेश के हर जिले में प्रदर्शन किया जाएगा।

पिछले साल भी 42 दिन तक क्लर्क हड़ताल पर रहे

उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी 42 दिन तक क्लर्क हड़ताल पर रहे थे, जिसके चलते लोगों को तहसील कार्यालय से संबंधित कार्यों के लिए खासी परेशानी झेलनी पड़ी थी. 42 दिन की हड़ताल के बाद सरकार ने बातचीत करते हुए कमेटी गठित कर इनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था. क्लेरिकल स्टाफ एसोसिएशन की मांग है कि उनका बेसिक- पे 35,400 रुपए किया जाएं।

JJP announced four assembly candidates : जानिए किस विधानसभा से किसको चुना उम्मीदवार 

Chandigarh Crime News : पंजाब पुलिस से रिटायर्ड एआईजी ससुर ने आईआरएस दामाद को मारी गोली, उपचार के दौरान हुई मौत 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat BJP : भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेसी युवा नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
CM Nayab Saini : “8 तारीख को रिजल्ट आने के बाद मेनिफेस्टो को अपने पास रख लेना, जो वादे पूरे होते जाएंगे उन पर टिक लगाते जाना”
BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे
Manohar Lal : लगातार बढ़ता भाजपा का कुनबा, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सहित बड़े ब्राह्मण नेता भाजपा में शामिल
Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें
JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा
Honey Trap मामले का सवा साल से फरार चल रहा आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox