India News, इंडिया न्यूज़, Clerk Strike Over, चंडीगढ़ : प्रदेश में क्लर्कों की हड़ताल खत्म हो गई है। 42 दिनों के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ एसोसिएशन पदाधिकारियों की फिर बैठक हुई जिसमें आश्वासन के बाद क्लर्क हड़ताल वापसी पर मान गए।
बैठक में सरकार ने 21,700 पे स्केल का ऑफर दिया, लेकिन एसोसिएशन ने इसे ठुकरा दिया। बाद में तय हुआ कि इस मामले में 2 रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों समेत 4-5 सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी। जोकि 3 माह के अंदर क्लर्कों की सभी मांगों पर चर्चा करेगी।
बता दें कि प्रदेश में क्लर्क एसोसिएशन के बैनर तले लगभग 15,000 क्लर्कों की हड़ताली जारी थी। इसी हड़ताल को तोड़ने के लिए सरकार ने एस्मा तक लगा दिया था है। इसके तहत कोई भी सरकारी कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं हो सकता।
यह भी पढ़ें : Gurugram Crime News : लुटेरों को पैसे देने से किया मना तो चाकू से काट दिया प्राइवेट पार्ट
यह भी पढ़ें : Punjab University : ए प्लस प्लस ग्रेड तो मिला पर टीचर्स को 7 साल के एरियर का इंतजार