India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini Statement: अक्सर ऐसा होता है कि देश के युवा पढ़ने लिखने के बाद विदेश में जाकर नौकरी करते हैं। ऐसे में वो अपने परिवार से भी दूर रहते हैं और वहां अपनी बेहतर जिंदगी नहीं गुजार पाते। अब इसे ही लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आज के युवाओं से बड़ी अपील कर दी है। दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज युवाओं से अपील की कि वो विदेश जाने के लिए गधे का रास्ता न अपनाएं, क्योंकि इससे उन्हें मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ता है और वो भारी मात्रा में धन गवां बैठते हैं। आइए जानते हैं इसके अलावा CM सैनी ने और क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने कहा, “बड़ी संख्या में युवा विदेश जा रहे हैं, लेकिन मैं आपसे आग्रह करता हूं कि अवैध रास्ता न अपनाएं। गधे का रास्ता उन्हें मुश्किल हालातों में ले जाता है और कई बार वे भारी मात्रा में धन खर्च करके वापस आते हैं। सरकार ने युवाओं को उचित माध्यम से और नियुक्ति पत्र देकर विदेश भेजने की व्यवस्था की है। जीवन हर व्यक्ति को एक सुनहरा अवसर देता है और यह अवसर आपके हाथ में है, क्योंकि आपने अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध सरकार चुनी है।
एक समय था जब युवाओं को नौकरी पाने के लिए चौधरियों के दरवाजे पर अपना आत्मसम्मान झुकाना पड़ता था, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चके है और योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। आपको बता दें, वो कुरुक्षेत्र के कला कृति भवन में जिला स्तरीय युवा महोत्सव के समापन समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विज्ञान मेले का दौरा किया तथा युवा महोत्सव के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए।