India News (इंडिया न्यूज़), CM Big Action in Gurugram, चंडीगढ़ : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने आज अधिकारियों के वेतन को लेकर एक बड़ा एक्शन लिया है जिसके तहत अब बड़े अधिकारियों की सैलरी कटेगी। जी हां, गुरूग्राम नगर निगम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सफ़ाई कर्मचारियों के सुपरवाइज़र से लेकर ज्वाइंट कमिश्नर तक पर जुर्माना लगाया है।
सफाईकर्मियों के सुपरवाइज़र पर 10 रुपए, फिल्ड ऑफ़िसर अजय कुमार पर एक हज़ार रुपए, एडिशनल सैनेटरी इंस्पेक्टर पर दो हज़ार रुपए, सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर पर तीन हज़ार रुपए और ज्वाइंट कमिश्नर संजय सिंगला पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया है। इतना ही नहीं अगले 3 दिनों में सफाईकर्मियों की सैलरी रिलीज़ करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं। 1 सप्ताह तक शहर की सफ़ाई व्यवस्था ठीक करने के भी निर्देश हैं।
यह भी पढ़ें : Jhajjar News : स्कूलों में अब नहीं लग सकेंगे पर्दे और काले शीशे
यह भी पढ़ें : Former CM Hooda : विधानसभा में विपक्ष के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई सरकार : हुड्डा