इंडिया न्यूज, Haryana News (Vande Bharat Express) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऊना से दिल्ली के लिए वंदे मातरम ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद ट्रेन चंडीगढ़ पहुंची, जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने स्वागत किया।
इस दौरान स्वयं मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल के सदस्यों, सांसद और विधायकों के साथ ट्रेन में बैठे और सफर का आनंद लेते हुए अंबाला पहुंचे। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) से भी मुलाकात की।
इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस की खूबियों को जाना और इस रूट पर ट्रेन के संचालन के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वंदे भारत की सौगात से हरियाणा के लोगों को काफी फायदा होगा। समय की बचत के साथ-साथ यात्री आरामदायक सफर का लाभ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : PM Modi HP Visit : देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी