होम / CM Farmer Friendly Decision : किसानों को राहत, ट्यूबवेलों के लिए बिजली सप्लाई के शेड्यूल में बदलाव

CM Farmer Friendly Decision : किसानों को राहत, ट्यूबवेलों के लिए बिजली सप्लाई के शेड्यूल में बदलाव

• LAST UPDATED : January 9, 2024

India News (इंडिया न्यूज), CM Farmer Friendly Decision, चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए सरकार ने रात के समय में अपने खेतों में सिंचाई करने वाले किसान भाईयों को बड़ी राहत देते हुए ट्यूबवेलों के लिए बिजली सप्लाई के शेड्यूल में बदलाव किया है।

उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग ने कुल 19 सर्कलों के 2 ग्रुप बनाए हैं। इनमें से 7 सर्कल नामतः करनाल, कैथल, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, सोनीपत और जींद में बिजली प्रातःकाल 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक मिलेगी। शेष सभी सर्कलों में प्रातः 10 बजे से लेकर सायं 6 बजे बिजली मिलेगी।

बिजली आपूर्ति का यह शेड्यूल 31 जनवरी तक रहेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली आपूर्ति का यह शेड्यूल आज से शुरू हो गया है और 31 जनवरी तक जारी रहेगा। 31 जनवरी के बाद इसकी पुनः समीक्षा की जाएगी और यदि आवश्यकता हुई तो इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा। इस निर्णय से किसानों की कठिनाई कम होगी और वे दिन के समय में अपने खेतों को सिंचित कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों के आकलन के लिए गोवा जाएंगे

Tags: