प्रदेश की बड़ी खबरें

CM Flying Raid : जींद में अवैध रूप से चल रही घी की फैक्टरी का भंडाफोड़, कई मार्के लगे घी के डिब्बे मिले

  • एक घर में की जा रही थी विभिन्न मार्कों में घी की पैकिंग

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying Raid : सीएम फलाइंग जींद की टीम ने गांव खेड़ी तलौड़ा के एक घर में अवैध रूप से चल रही घी की फैक्टरी को पकड़ा है। टीम ने छापामारी करके वहां से काफी मात्रा में घी बरामद किया है। इस कार्रवाई के दौरान सीएम फ्लाइंग के डीएसपी पवन कुमार, उपनिरीक्षक सतपाल सिंह व एएसआई चरण सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके साथ-साथ फूड एंड सेफ्टी विभाग की ओर से डाॅ. योगेश कादियान की टीम भी मौजूद रही।

CM Flying Raid : सूचना के आधार पर फ्लाइंग की कार्रवाई

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव खेड़ी तलौड़ा के एक मकान में गांव सिवाह निवासी अनिल द्वारा अवैध रूप से घी की फैक्टरी चलाई जा रही है और वहां पर विभिन्न मार्कों का घी पैक करके बाजार में उतारा जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर छापेमारी की।

रेड के दौरान टीम ने वहां पर 500 लीटर वनस्पति घी, कामधेनू मार्के का 10 लीटर घाय का घी, दीक्षा व शिक्षा मार्का का 10 लीटर देसी घी मिला। फूड सेफ्टी विभाग के डाॅ. योगेश कादियान की टीम ने तीनों घी के तीन सैंपल व चार-चार नमूने लिए गए। टीम ने फैक्टरी के मालिक से लाइसेंस मांगा तो वह कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाया।

Farmer Suicide Attempt : शंभू बॉर्डर से बड़ी खबर, एक और किसान ने निगल लिया जहर, मौत

क्या कहते हैं सीएम फ्लाइंग के डीएसपी

सीएम फलाइंग के डीएसपी पवन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यहां रेड की गई थी। रेड के दौरान यहां काफी मात्रा में घी मिला। घी के सैंपल फूड एण्ड सेफ्टी विभाग द्वारा लिए गए हैं। सभी सैंपलों को जांच के लिए लेबोरेट्री में भेजा जाएगा। वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फैक्टरी मालिक के पास कोई लाईसेंस नहीं मिला है, जिसके लिए उसको अलग से नोटिस दिया जाएगा।

Gurugram Woman Suicide Attempt : आखिर ऐसा क्या कारण रहा कि महिला ने खुद पर छिड़क लिया पेट्रोल और आत्मदाह का किया प्रयास

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts