India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying Raid : सीएम फलाइंग जींद की टीम ने गांव खेड़ी तलौड़ा के एक घर में अवैध रूप से चल रही घी की फैक्टरी को पकड़ा है। टीम ने छापामारी करके वहां से काफी मात्रा में घी बरामद किया है। इस कार्रवाई के दौरान सीएम फ्लाइंग के डीएसपी पवन कुमार, उपनिरीक्षक सतपाल सिंह व एएसआई चरण सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके साथ-साथ फूड एंड सेफ्टी विभाग की ओर से डाॅ. योगेश कादियान की टीम भी मौजूद रही।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव खेड़ी तलौड़ा के एक मकान में गांव सिवाह निवासी अनिल द्वारा अवैध रूप से घी की फैक्टरी चलाई जा रही है और वहां पर विभिन्न मार्कों का घी पैक करके बाजार में उतारा जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर छापेमारी की।
रेड के दौरान टीम ने वहां पर 500 लीटर वनस्पति घी, कामधेनू मार्के का 10 लीटर घाय का घी, दीक्षा व शिक्षा मार्का का 10 लीटर देसी घी मिला। फूड सेफ्टी विभाग के डाॅ. योगेश कादियान की टीम ने तीनों घी के तीन सैंपल व चार-चार नमूने लिए गए। टीम ने फैक्टरी के मालिक से लाइसेंस मांगा तो वह कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाया।
Farmer Suicide Attempt : शंभू बॉर्डर से बड़ी खबर, एक और किसान ने निगल लिया जहर, मौत
सीएम फलाइंग के डीएसपी पवन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यहां रेड की गई थी। रेड के दौरान यहां काफी मात्रा में घी मिला। घी के सैंपल फूड एण्ड सेफ्टी विभाग द्वारा लिए गए हैं। सभी सैंपलों को जांच के लिए लेबोरेट्री में भेजा जाएगा। वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फैक्टरी मालिक के पास कोई लाईसेंस नहीं मिला है, जिसके लिए उसको अलग से नोटिस दिया जाएगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत जिले के नौल्था गांव का एक बैंक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal Doctor Suicide : पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HMPW Virus : एक तरफ जहां देश में HMPW के सात…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh News : नूंह जिले में एक गांव में छतों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gyan Chand Gupta : हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat : जिला नगर योजनाकार पूरे दल बल सहित विभिन्न अधिकारियों…