होम / CM Flying Raid: नारनौल में सीएम फ्लाइंग ने DDP कार्यालय में मारी रेड, फिर देखी ऐसी हालत, दंग रह गए सारे अधिकारी

CM Flying Raid: नारनौल में सीएम फ्लाइंग ने DDP कार्यालय में मारी रेड, फिर देखी ऐसी हालत, दंग रह गए सारे अधिकारी

BY: • LAST UPDATED : December 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying Raid: इस समय हरियाणा के नारनौल से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा के नारनौल में सीएम फ्लाइंग ने सुबह 9 बजे डीटीपी कार्यालय पर छापा मारा है। इस दौरान अधिकारीयों ने एक ऐसी चीज देखि जिससे उनके होश उड़ गए। दरअसल, इस दौरान सभी कर्मचारी और अधिकारी अपनी अपनी डेक्स से गायब थे या यूँ कहें कि गैरहाजिर थे। इस दौरान सिर्फ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही ऑफिस में मौजूद था। हैरान कर देने वाली बात ये है कि रेड के बाद सिर्फ चार कर्मचारी ही ऑफिस पहुंच सके।

  • गैरहाजिर कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
  • छापेमारी के बाद भी नहीं बाज आए कर्मचारी

Haryana Civic Elections: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों जुटा निर्वाचन आयोग, जल्द होगी चुनाव की तारिख की घोषणा

गैरहाजिर कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

इस दौरान ड्यूटी मेजिस्ट्रेट नितिन भार्गन ने जानकारी दी कि सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान सभी कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए हैं। अब इनकी रिपोर्ट बनाकर वो उच्च अधिकारियों को भेजेंगे। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद अब CM फ्लाइंग टीम एक्शन मोड में आ गई है। अब CM फ्लाइंग टीम और भी कई जगह छापेमारी का प्रयास करेगी।

Charkhi Dadri Harsh Firing : शादी का समारोह बदला मातम में, बारातियों ने की हर्ष फायरिंग, 14 साल की लड़की की हुई मौत

छापेमारी के बाद भी नहीं बाज आए कर्मचारी

इतना सब बाद भी DDP कार्यालय के कर्मचारी बाज नहीं आए। छापेमारी के बाद 9:45 बजे तक सिर्फ 4 कर्मचारी ही पहुंचे थे। ऑफिस पहुंचे हुए कर्मचारी अपनी-अपनी दलील देते नजर आए। इस दौरान एक कर्मचारी ने कहा कि वो रेवाड़ी से अप डाउन करता है। इस वजह से ऑफिस आने में देरी हो गई। वहीँ एक महिला कर्मचारी ने कहा कि ठंड ज्यादा होने की वजह से देर हो गई। शिकायतें मिल रही है कि कर्मचारी कभी भी 10 बजे से पहले नहीं आते और जूनियर इंजीनियर लोगों के फोन भी नहीं उठाते हैं।

International Gita Festival : कुरुक्षेत्र महोत्सव में पहुंची अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री, द्रौपदी डांस कर बांधा समां