India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying Raid : कैथल और कुरुक्षेत्र के कृषि विभाग के कार्यालय में सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी करते हुए कर्मचारियों की हाजिरी चेक की व कार्यालय में दस्तावेजों को खंगाला गया। आपको बता दे कि पिछले दिनों विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी के जाली दस्तावेज पाए जाने पर उप कृषि निदेशक ने कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया था।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस को शिकायत भी दी गई थी और इसके बाद उक्त कर्मचारी द्वारा अप कृषि निदेशक पर गंभीर आरोप लगाए गए थे जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा अप कृषि निदेशक को सस्पेंड भी कर दिया गया है और कयास लगाए जा रहे हैं कि आज सीएम फ्लाइंग की टीम कार्यालय में जांच के लिए पहुंची थी, हालांकि वर्तमान में कार्यरत उप कृषि निदेशक ने इस रेड को सामान्य रेड बताया है।
वहीं कुरुक्षेत्र सैक्टर – 7 स्थित कृषि उपनिदेशक कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की रेड से हड़कंप मच गया। टीम ने ऑफिस का रिकार्ड खंगाला। सम्भावित गड़बड़ी को लेकर कागजात गहनता से पड़ताल की गई। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने इस बारे पत्रकारों को कोई जानकारी साझा नहीं की।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : फरीदाबाद में 14वीं मंजिल से गिरकर 12वीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
यह भी पढ़ें : Two Liquor Smugglers Arrested : 58 लीटर कच्ची शराब सहित बाइक सवार दो तस्कर गिरफ्तार