होम / CM Flying Team ने पानीपत जिला में मडलौडा के पटवार खानों का किया औचक निरीक्षण, मिली खामियां

CM Flying Team ने पानीपत जिला में मडलौडा के पटवार खानों का किया औचक निरीक्षण, मिली खामियां

BY: • LAST UPDATED : December 13, 2024

संबंधित खबरें

  • पटवारियों की जगह प्राइवेट लोग काम करते पाए
  • 2024 के 195 इंतकाल लंबित मिले

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying Team : तहसील मडलौडा के पटवार खानों का सीएम फ्लाइंग टीम ने औचक निरीक्षण किया। शिकायत मिल रही थी कि पटवारियों के अपने कार्यालय मे देर से आना और उनके स्थान पर प्राइवेट लोगों द्वारा जमाबन्दी व इंतकाल चढ़ाने के गोरख धंधा जोर-शोर से चल रहा है। शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने पटवार खानों का निरीक्षण किया। निरीक्षक जसमेर व उप निरीक्षक राज सिंह, एएसआई सुभाष चंद्र की टीम ने नायब तहसीलदार अमित कुमार व कानूनगो जसबी की मौजूदगी में पुराना थाना भवन नजदीक तहसील व सौ नंबर चौक के पटवारखानों का निरीक्षण किया गया ।

CM Flying Team : पटवारियों ने प्राइवेट लोगों को सेफ्टी व काम के लिए रखा

टीम द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान प्राइवेट लोग पटवारियों की सीट पर बैठ कर काम करते पाए गए । काम कर रहे लोगों से पूछा तो कहा कि मदद के लिये आए है। कृष्ण, सुरेंदर व कश्मीरी पटवारी मौजूद मिले और सुधांशू पटवारी सरकारी काम से बाहर गए पाए। जांच में पटवारियों द्वारा पुराना थाना पटवार खाने के 86 व सौ नंबर चौक, नारा व आदियाना गांव के 78 गांव भादड़, कालखा, नैन व भंडारी के 31 कुल 195 अप्रैल 2024 के इंतकाल लंबित पाए गए।

पटवार खानों में पाई गई रिकॉर्ड व अन्य सुविधाओं का अभाव

  • किसी भी पटवार खाने में सिटीजन चार्ट नहीं लगा हुआ पाया गया।
  • साफ सफाई वह पीने की पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं मिली पटवारी द्वारा पुरानी वसीका व इंतकाल के बारे में कोई रिकॉर्ड रखा नहीं पाया गया ।
  •  पटवार खाना में कोई भी मूवमेंट रजिस्टर नहीं मिला।
  • पटवारी का कार्यालय में बैठने का कोई समय निश्चित नहीं पाया गया।
  • आवेदन प्राप्त करने का कोई डायरी, रजिस्टर या रिकॉर्ड नहीं बनाया गया। जिसका फायदा उठाकर पटवारी आमजन को टालते रहते हैं । वह कार्य करने में मनमर्जी का समय लेते हैं ।जिससे भ्रष्टाचार पनपना का भारी अंदेशा रहता है।
  • पटवार खाना में सीसीटीवी कैमरे व बायोमेट्रिक नहीं मिले।

Haryana Human Rights Commission ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लिया कड़ा संज्ञान, जानें किन अहम बिंदुओं पर एक रिपोर्ट भी मांगी

Anil Vij का विपक्ष पर हमला, बोले ‘‘विपक्ष बौखला गया है और वह अपनी जिम्मेदारी वाली भूमिका अदा नहीं कर पा रहा”

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT