विजय कौशिक, लाडवा, India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying Team : उपमंडल के गांव भूत माजरा में सीएम फ्लाइंग अंबाला की टीम ने छापेमारी कर अवैध माइनिंग कर रहे पांच डंपर, एक जेसीबी मशीन व एक पॉप लाइन मशीन को अपने कब्जे में ले लिया है। सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह की अगुवाई में गुप्त सूचना के आधार पर लाडवा उपमंडल के गांव भूत माजरा में अवैध माइनिंग कर रहे लोगों पर छापेमारी कर पांच डंपर, एक जेसीबी मशीन व एक पॉप लाइन मशीन को अपने कब्जे में लेकर माइनिंग विभाग को सौंप दी।
जिन्होंने यह सभी उपकरण लाडवा थाना परिसर में खड़े करवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से इस एरिया में अवैध माइनिंग की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर आज शुक्रवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम अंबाला ने पहले अंबाला माइनिंग विभाग को सूचना देकर वहां से माइनिंग विभाग के गार्ड निर्मल सिंह, लाडवा थाना से एस आई कमल कुमार, एएसआई रविंदर सिंह, मीनिंग टीम के एस आई सुखविंदर सिंह, एस आई हितेंद्र सिंह के साथ गांव भूत माजरा में 5 एकड़ जमीन में अवैध माइनिंग कर रहे लोगों पर रेड की।
वहां से 5 डंपर, एक जेसीबी मशीन व एक पॉप लाइन मशीन कब्जे में ले ली है। टीम में वेद प्रकाश कानूनगो भी मौके पर उपस्थित रहे। सीएम फ्लाइंग की टीम के अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई अवैध माइनिंग या कोई भी अवैध काम करता मिले तो उसकी शिकायत उन्हें या अपने नजदीकी पुलिस थाना में करें ताकि समाज में हो रहे गलत कामों को रोका जा सके।
CM Saini ने की समाधान शिविरों की समीक्षा, जानें आज तक कितनी शिकायतें आई, कितनी का हुआ समाधान
एआई सेंटर बनने से एआई अनुसंधान और नवाचार केंद्र के रूप में विकसित होगा हरियाणा…
संस्थान प्रबंधक व एक चालक को निलंबित करने के दिए निर्देश अनिल विज ने बस…
कार्यक्रम को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज ने ली अधिकारियों की बैठक कार्यक्रम में बेटी बचाओ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini : हरियाणा के नागरिकों की समस्याओं का समय से…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Agriculture Department Team : खंड मडलौडा के कृषि विभाग के तकनीकी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Leader Dallewal : शुक्रवार को हरियाणा-पंजाब सीमा के खनौरी बॉर्डर…