होम / CM Haryana Manohar Lal ने कालांवाली को दी साढ़े 47 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात

CM Haryana Manohar Lal ने कालांवाली को दी साढ़े 47 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात

BY: • LAST UPDATED : May 14, 2023
  • 25 करोड़ रुपये की लागत से कालांवाली क्षेत्र में सड़कों की करवाई जाएगी विशेष मरम्मत

India News (इंडिया न्यूज़), CM Haryana Manohar Lal, चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 47 करोड़ 61 लाख 23 हजार रुपये से अधिक की 7 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 32 लाख 58 हजार रुपये की एक परियोजना का उद्घाटन व 47 करोड़ 28 लाख 65 हजार रुपये की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने बीडीपीओ कार्यालय बड़ागुढा में गांव झोरडऱोही में 32 लाख 58 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित सरकारी पशु चिकित्सालय  का लोकार्पण किया।

इसके अलावा 12 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से खंड बड़ागुढा में बनाए जाने वाले 11 वाटरकोर्स के रिमॉडलिंग व पुनर्वास कार्य, 2 करोड़ 7 लाख 64 हजार रुपये की लागत से गांव बप्प के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनने वाले आठ अतिरिक्त कमरे, लैब, शौचालय व कॉफ्रेंस हॉल तथा एक करोड़ 17 लाख 79 हजार रुपये की लागत से गांव बरुवाली प्रथम व मानखेड़ा पंजाब सीमा तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।

साथ उन्होंने कालांवाली के अंबेडकर भवन में 4 करोड़ 59 लाख 92 लाख रुपये की लागत से बीएमबी आरडी 322625 पर पुन: बनने वाले सिंगल स्पेन स्टील ब्रीज के कार्य, एक करोड़ 50 लाख 30 हजार रुपये की लागत से गांव देसू मलकाना से ग्याना पंजाब तक बनने वाली लिंक रोड़ के कार्य व 25 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग के विभिन्न 28 विशेष मरम्मत के कार्य का शिलान्यास किया।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT