इशिका ठाकुर, Haryana (CM Karnal Nandigram Gaushala Visit) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने करनाल दौरे के दूसरे दिन फूस गढ़ स्थित नंदीग्राम गौशाला में पहुंचे जहां पिछले दिनों एक ही दिन में 45 गायों की मौत हुई थी। इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने गौशाला में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पूरे प्रकरण पर अधिकारियों से जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने यहां चारा-पानी-बिजली व अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गौशाला में गोवंश की देखभाल को लेकर जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोवंश के चारे की पूरी व्यवस्था की जाए। इसके साथ-साथ समय-समय पर इनके स्वास्थ्य की जांच भी हो। उन्होंने गोशाला की चारदीवारी को लेकर भी नगर निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इतना हीं नहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गौशाला में मौजूद गोवंश को हरा चारा और गुड़ भी खिलाया।
गोशाला में निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गौशाला में इस प्रकार की घटना होना निसंदेह दुख का विषय है उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही है और प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उनके अनुसार गौशाला में मौजूद गऊओं के चारे में कुछ शरारती तत्वों ने जहरीला पदार्थ मिला दिया था, जिनके कारण गऊओं की मौत हो गई थी।
यह सब षड्यंत्र के तहत किया गया है और इसमें मृत पशुओं का कारोबार करने वाले लोगों के संलिप्त होने का संदेह है शरारती तत्व गौशाला की दीवार को फांदकर अंदर आए थे, जहां उन्होंने गऊओं के चारे में जहरीला पदार्थ मिला दिया और गायों की मौत हो गई। इस संबंध में 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 3 लोग अभी भी फरार हैं।
वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर मनोहर लाल बोले कि सीबीआई की जांच हुई है और सीबीआई ने ही उन्हें गिरफ्तार किया है, उनके ऊपर टिप्पणी करना ठीक नहीं है। हमें सीबीआई पर पूरा भरोसा है अगर सीबीआई ने ऐसा कदम उठाया है तो जरूर वह दोषी पाए गए होंगे, जो भी दोषी होगा उसको हमारे शासन में बख्शा नहीं जाएगा। दोष साबित होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं पंजाब के मामले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उनका यह निजी मामला है, उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।
इसके अतिरिक्त राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी राहुल गांधी कांग्रेस को जोड़ने में लगे हुए हैं और मेरी शुभकामनाएं हैं कि राहुल गांधी पार्टी को जोड़ लें। सोनिया गांधी राजनीति से सन्यास ले सकती हैं, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुत्र मोह सबको होता है।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनंद, भाजपा नेता अशोक भंडारी, प्रशासन की ओर से उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Mass Communication Program Karnal : जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम ने किया समस्याओं का समाधान
इस समय हरियाणा के बहादुरगढ़ की स्थिति लद्दाख जैसी बनी हुई है। जी हां इस…
हमारे शरीर में कब कौन सी समस्या आ जाए, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है। ऐसी…
हरियाणा में लगातार आगजनी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसे में टोहाना से भी…
हरियाणा में बढ़ते नशे के मामलों ने अपराध में भी इजाफा कर दिया है। अधिकतर…
इन दिनों हरियाणा में हाड़ गला देने वाली ठंड पड़ रही है। जिसके चलते लगातार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की गुरुग्राम टीम…