होम /
CM Meeting with Officers : सीएम मनोहर लाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक, जानिए क्या दिए निर्देश !
CM Meeting with Officers : सीएम मनोहर लाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक, जानिए क्या दिए निर्देश !
PUBLISHED BY:
haryanadesk • LAST UPDATED : July 15, 2021
चंड़ीगढ़/
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक की है, बता दें प्रदेश के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल की शत प्रतिशत भूमि का पंजीकरण जल्द से जल्द पूरा किया जाए, उन्होंने कहा प्रत्येक एकड़ की मैपिंग करने के लिए विभिन्न विभागों के 6200 लोगों का स्टाफ काम करेगा, मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत 2 लाख एकड़ के लक्ष्य में से 87000 एकड़ का लक्ष्य पूरा किया गया।
सीएम ने अधिकारियों को क्या निर्देश दिए ?
सीएम खट्टर ने कहा 87000 एकड़ में धान की जगह वैकल्पिक फसलों की बुवाई की गई है, और बाजरा विविधीकरण में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, मानसून को देखते हुए सीएम ने कहा है कि ‘बारिश के पानी की निकासी के लिए व्यापक प्रबंध किए जाने चाहिए’।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए पूरी स्वास्थ्य विभाग को भी पूरी तैयारी रखने की जरूरत है जिसके लिए सीएम खट्टर ने उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं, ‘पीएचसी और सीएचसी स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए साथ ही साथ कोविड वैक्सीनेशन में भी तेजी लानी होगी’कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाए- मुख्यमंत्री
ADVERTISEMENT
लेटेस्ट खबरें