होम / Cm Manohar And Capt Amarinder Singh : कैप्टन को खोई सियासी जमीन दिलवाने में तारणहार की भूमिका निभाएंगे मनोहर लाल……

Cm Manohar And Capt Amarinder Singh : कैप्टन को खोई सियासी जमीन दिलवाने में तारणहार की भूमिका निभाएंगे मनोहर लाल……

• LAST UPDATED : November 30, 2021

डॉ रविंद्र मलिक, चंडीगढ़:

Cm Manohar And Capt Amarinder Singh : पड़ोसी राज्य पंजाब में सियासत उफान पर है और जब जब वहां कुछ होता है तो इसका असर थोड़ा ही सही लेकिन यहां के सियासी गलियारों में भी इसकी धमक महसूस की जाती है। पंजाब में चुनाव सिर पर हैं और वहां के पूर्व सीएम और कांग्रेस को अलविदा कह चुके अमरिंदर सिंह ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से 29 नवंबर को मुलाकात की।

Read More : Bajrangi Bhai Jaan Traces 600 Missing people : एएसआई राजेश कुमार बने बजरंगी भाई जान, अब तक 600 लापता लोगों को ढूंढा

स्थायी कुछ भी नहीं ना दोस्ती ना दुश्मनी Cm Manohar And Capt Amarinder Singh

Cm Manohar And Capt Amarinder Singh

हालांकि कहने को तो ये शिष्टाचार मुलाकात हो लेकिन राजनीतिक लिहाज से इसके मायने और मतलब कहीं ज्यादा गूढ़ हैं। दोनों के बीच हुई मुलाकात व्यक्तिगत बातें भी हुई। चूंकि अब दोनों सियासत में है तो राजनीतिक वातार्लाप होना तो लाजिमी भी था। पंजाब चुनाव को लेकर काफी लंबी चर्चा हुई। जिस तरह का कद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भाजपा में है, उससे कैप्टन को फायदा होना तय है। दोनों के बीच में अगर रिश्तों की डोर आगे बढ़ती है निश्चित रूप से कैप्टन के लिए वो मददगार साबित होंगे और इस बात की चर्चा राजनीतिक गलियारों में चरम पर है। चूंकि राजनीति में स्थायी कुछ भी नहीं है ना दोस्ती ना दुश्मनी लेकिन जिस तरह के कैप्टन और मनोहर लाल में नजदीकियां बढ़ रही हैं, वो काफी कुछ बयां कर रही है।

Read More :Geeta Marathon : गीता मैराथन में नजर आया युवाओं का जोश और उत्साह

राजनीतिक अस्तित्व बचाए रखने में कैप्टन को मनोहर की सख्त जरुरत Cm Manohar And Capt Amarinder Singh

इस बात से हर कोई इत्तेफाक रखता है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भाजपा हाईकमान से बेहद मधुर संबंध है और वहां उनका खासी सुनवाई होती है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी कई दफा उनकी तारीफ कर चुके हैं और नियमित अंतराल पर वो पीएम से दिल्ली मिलने जाते हैं। इसके अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनकी नजदीकियां हैं।

Read More :1 Woman IAS and IPS Officer in 22 District : 22 जिलों में केवल एक महिला आईएएस और एक आईपीएस अधिकारी

कैप्टन अमरिंदर खोई हुई सियासत पाने की जुगत में Cm Manohar And Capt Amarinder Singh

Cm Manohar And Capt Amarinder Singh

दूसरी तरफ कैप्टन अमरिंदर खोई हुई सियासत पाने की जुगत में लगे हैं। कैप्टन के लिए अकेले दम पर सत्ता में वापस आना आसान काम नहीं हैं और भाजपा से नई पार्टी का गठबंधन करीब-करीब तय माना जा रहा है। सभी समीकरणों को देखते हुए साफ है कि मनोहर लाल आने वाले समय में उनके लिए भाजपा से सम्मानजक गठबंधन में अहम भूमिका निभा सकते हैं और इसकी कैप्टन को भी जरूरत है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में कैप्टन और भाजपा के बीच मनोहर लाल अहम कड़ी साबित होंगे और एक तरह से कहें तो वो उनके लिए राजनीतिक रुप से तारणहार की भूमिका निभा सकते हैं।

Read More : Target to prepare 2500 doctors : हर वर्ष 2500 डॉक्टर तैयार करने का लक्षय: मनोहर लाल

कैप्टन-मनोहर की मुलाकात के हरियाणा पर असर के मायने समझिए Cm Manohar And Capt Amarinder Singh

हरियाणा में भाजपा-जजपा की सरकार चल रही है और गठबंधन सरकार को कोई खतरा भी नहीं है। कृषि कानूनों के चलते प्रदेश सरकार के मंत्रियों को किसानों और खासकर ग्रामीण इलाकों में विरोध का सामना करना पड़ रहा था और इनकी वापसी के बाद ये विरोध कुछ कम हुआ है। हरियाणा के लोगों में कैप्टन को बड़े नेता के तौर पर आंका जाता है। अगर कैप्टन भाजपा से गठबंधन करते हैं तो कुछ हद तक इसका असर हरियाणा में देर सवेर पड़ना तय है और निश्चित रूप से इसका फायदा भाजपा को हरियाणा में मिलेगा।

Read More : PM Start Up Scheme : प्रधानमंत्री स्टार्ट-अप योजना के जरिए छोटे उद्यमियों को बढ़ावा दिया जाएगा : मनोहर लाल

कैप्टन की भी जरूरत है भाजपा को हरियाणा में Cm Manohar And Capt Amarinder Singh

बेशक कैप्टन को राजनीति तो पंजाब में करनी है लेकिन अगर भाजपा के साथ उनको गठबंधन हुआ तो इसका राजनीतिक फायदा भाजपा को हरियाणा में भी मिलेगा। वो बड़े कद के नेता हैं और आने वाले चुनाव में कैप्टन को चुनाव प्रचार में उतारा जाएगा, इससे भी कोई शायद ही इंकार करे। जो कांग्रेस या इनेलो का जो वोट बैंक है उसको तोड़ने में कैप्टन भाजपा के मददगार साबित हो सकते हैं।

Read More : 2017 Padma Shri Wrestlers Demand Bypassed 2017 में जीता था देश के लिए मेडल, अब काट रहे नौकरी के लिए चक्कर

पहले आमने-सामने थे लेकिन अब स्थिति जुदा Cm Manohar And Capt Amarinder Singh

कांग्रेस में और पंजाब के सीएम रहते हुए कैप्टन और मनोहर लाल कई मुद्दों को लेकर आमने सामने रहे थे। दोनों की तरफ से कई तरह की बयानबाजी भी सामान्य बात थी। कई बार एसवाईएल पर रार फंसी तो कई बार विधानसभा में हिस्सेदारी और अलग हाईकोर्ट की मांग को लेकर भी पेंच उलझा हुआ था। लेकिन अब परिस्थितियां जुदा हैं। कैप्टन कांग्रेस को अलविदा कह चुके हैं और भाजपा से जुगलबंदी की तैयारी है तो मनोहर लाल से मुलाकात तो होनी थी, आज नहीं तो कल।

Read More : International Gita Mahotsav 2021 : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में राज्य स्तर पर होंगी प्रतियोगिताएं

हरियाणा के किसानों को साधने में भी काम आएंगे अमरिंदर Cm Manohar And Capt Amarinder Singh

अमरिंदर जब पंजाब के सीएम थे, उनकी किसान वर्ग में खासी पैठ रही और अब भी है। हालांकि इंतजार इस बात का है कि राजनीतिक रूप उनका अगला कदम क्या होगा और इस पर काफी कुछ निर्भर है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भाजपा से उनका गठबंधन होने पर हरियाणा पर भी इसका असर देखने को मिलेगा और नाराज किसान वर्ग को साधने में उनकी अपील भी काम आएगी

Read More : 2017 Padma Shri Wrestlers Demand Bypassed 2017 में जीता था देश के लिए मेडल, अब काट रहे नौकरी के लिए चक्कर

Read More : International Gita Mahotsav 2021 : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में राज्य स्तर पर होंगी प्रतियोगिताएं

Read More :  Kisan Andolan एक और किसान ने तोड़ा दम

Connect With Us:-  Twitter Facebook