होम / घायल ई-रिक्शा चालक को देखकर सीएम ने रोका काफिला, भिजवाया अस्पताल

घायल ई-रिक्शा चालक को देखकर सीएम ने रोका काफिला, भिजवाया अस्पताल

• LAST UPDATED : August 17, 2020

करनाल/केसी आर्य: महात्मा गांधी चौक पर सड़क दुर्घटना में घायल एक ई-रिक्शा चालक को देखकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल उसे उठाया और कुशल-क्षेम पूछकर अस्पताल तक पहुंचाने में मदद कर मानवता का परिचय दिया।

इस घटना में मुख्यमंत्री की सरल भाव को देखकर न केवल ई-रिक्शा चालक को हिम्मत मिली बल्कि मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल अधिकारी और राहगीर भी सीएम की सराहना करने लगे।

दरअसल जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला महात्मा गांधी चौक के पास से गुजर रहा था, उनकी नजर घायल अवस्था में सड़क पर गिरे ई-रिक्शा चालक पर पड़ी, उसे देखते ही उन्होंने तुरंत ड्राईवर को गाड़ी रोकने के आदेश दिए। गाड़ी रूकी, मुख्यमंत्री ने तुरंत उतरकर घायल ई-रिक्शा चालक को उठाया।

काफिले में शामिल सांसद संजय भाटिया और भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद ने भी घायल को उठाने में साथ दिया। घायल ई-रिक्शा चालक का हालचाल पूछने के बाद मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद उपायुक्त करनाल निशांत कुमार यादव को निर्देश दिए कि इसका ईलाज करवाएं, जिस भी चिकित्सा की जरूरत हो उपलब्ध करवाई जाए।