होम / ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना’ की समीक्षा

‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना’ की समीक्षा

• LAST UPDATED : April 9, 2021

चंडीगढ़/विपिन परमार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को अतिरिक्त उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि, ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना’  उनका फ्लैगशिप-प्रोग्राम है…जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा समाज के कमजोर वर्गों के परिवारों की पहचान करके…उनको विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं का अधिकतम लाभ प्रदान करना है.

योजनाओं में निम्न वर्ग को प्राथमिकता : सीएम

उन्होंने कहा कि, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए लोगों का चयन करते समय निम्न वर्ग को प्राथमिकता पर रखना है…सीएम ने इस दौरान ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना’ की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लोकल-कमेटियों का गठन किया जाए…ये कमेटियां आय, संपत्ति, देनदारियों और अन्य विभिन्न पहलुओं पर विचार करते हुए एक लाख गरीब परिवारों की पहचान करने में मदद करेंगी..

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि संबंधित अतिरिक्त उपायुक्त की देख-रेख में पात्र परिवारों का सत्यापन करेंगी…इसके बाद चिन्हित परिवारों को उनकी वित्तीय और सामाजिक स्थिति का उत्थान करने के लिए विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।