होम / Cm Manohar lal Says अंतिम पायदान पर खड़े नागरिक की समस्याओं का समाधान ही विकास

Cm Manohar lal Says अंतिम पायदान पर खड़े नागरिक की समस्याओं का समाधान ही विकास

• LAST UPDATED : February 12, 2022

Cm Manohar lal Says

इडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Cm Manohar lal Says शासन से सुशासन तभी साकार हो सकता है, जब आखिरी छोर पर सरकार की पहुंच सुनिश्चित होगी। सुशासन हेतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal) के नए हरियाणा के विजन को पूरा करने के लिए योजनाओं और सेवाओं में परिवर्तन महत्वपूर्ण है। इसी दृष्टिकोण के साथ, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी (CMGGA) कार्यक्रम पांच वर्षों से जमीनी स्तर पर सार्थक परिणाम प्रदान कर रहा है। वर्तमान में अपने छठे वर्ष में कार्य कर रहे सीएमजीजीए ने नागरिकों के सामने आने वाली चुनौतियों, मुद्दों के समाधान और वास्तविक परिणामों के लिए प्रक्रियाओं को बदलने के लिए सिफारिशों की है।

CMGGA ने फ्लैगशिप कार्यक्रमों पर सक्रियता से कार्य किया (Cm Manohar lal Says)

पिछले छह महीनों से सीएमजीजीए ने हरियाणा के फ्लैगशिप कार्यक्रमों पर सक्रियता से काम किया है। उन्होंने नागरिकों के साथ बातचीत कर उनके समक्ष आने वाली कठिनाइयों की पहचान की और इन समस्याओं को दूर करने की सिफारिशें कीं। वीरवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई एक दिवसीय बैठक में ये सिफारिशें प्रस्तुत की गईं। योजनाओं से संबंधित विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श करने के लिए विभागों के प्रशासनिक सचिव भी मौजूद रहे। बैठक में अशोका विश्वविद्यालय के ट्रस्टी और सह-संस्थापक प्रमथ राज सिन्हा और प्रो. कुलपति राजेश गरोडिया भी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मॉडल संस्कृति स्कूल, सुपर 100, मेरी फसल मेरा ब्योरा, ग्राम दर्शन और जनसहायक जैसे कई फ्लैगशिप कार्यक्रमों के संबंध में जमीनी स्तर पर पाई गई चुनौतियों व अनुभवों को प्रस्तुत किया गया। CMGGA

Also Read: Coronavirus Cases Today देशभर में कोरोना की रफ्तार धीमी, 50,407 नए केस

Connect With Us: Twitter Facebook