विधानसभा सत्र : राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम का जवाब

 

विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सीएम मनोहर लाल ने राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब  दिया. दौरान सीएम ने विपक्ष के कई सवालों के भी जवाब दिए. तो विपक्ष के विरोध को लेकर तंज भी कसा. सीएम ने कहा कि विपक्ष कई बार विरोध के लिए ही विरोध करता है, ये विरोध महज अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ही होता है. उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए विपक्ष के विधायकों का भी आभार जताता हूं. सीएम ने कहा कि कुछ जरूरी बातों पर विपक्ष ने ध्यान दिलाया. कई बार हमें भी सहयोग की अपेक्षा रहती है. कोरोना से निपटने में विपक्ष का भी सहयोग मिला. जनता और संस्थाओं का भी हमें सहयोग मिला

सीएम मनोहर लाल ने कोरोना को लेकर कहा कि महामारी की समस्या से निपटने के लिए 1200 करोड़ रुपए की व्यवस्था की. मुख्यमंत्री राहत कोष में करीब 290 करोड़ जमा हुए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जरूरतमंदों को राशन बांटा गया. 4 लाख 86 हजार लोगों को 3 महीने तक फ्री राशन. श्रमिकों को घर भेजने के लिए 100 ट्रेनों और 6600 बसों का इंतजाम किया. इस दौरान करीब 4 लाख 44 हजार लोगों को घर भेजा गया

सीएम मनोहर लाल ने बजट और खेती को लेकर विपक्ष के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि पिछले बजट में शिक्षा पर फोकस किया था. खेती और किसान पर भी हमारा फोकस रहा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पानी के साधन अपने नहीं हैं. हम सिर्फ यमुना नदी के पानी का बंटवारा करते हैं, लेकिन हमने पानी के ठीक से बंटवारे का प्रयास किया. सीएम ने पेयजल की समस्या से खेती को जोड़ते हुए कहा कि हमने धान का विकल्प चुनने वालों को 6000 रुपए/एकड़ का इनाम दिया. ऐसे किसानों ने 96,250 एकड़ में दूसरी फसलें बोई गईं. बजट में पानी की कुछ और योजनाएं आएंगी

सीएम ने स्वामित्व योजना को लेकर कहा कि इस योजना से लाल डोरा की दिक्कतें कम हुई. उन्होंने गन्ना किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने गन्ने की कीमत देश में सर्वाधिक दी है. 350 रुपए/क्विंटल गन्ना देश में कहीं नहीं बिका है. सीएम ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हमारे किसान को कहीं भी तकलीफ नहीं आने देंगे. सीएम ने अपने काम बताते हुए कहा कि हमने हर सहकारी शुगर मिल की कैपेसिटी बढ़ाई करनाल की शुगर मिल में नई मशीनरी लगाई जा रही है जिससे 20 मार्च तक करनाल शुगर मिल का कायाकल्प हो जाएगा

सीएम ने कानून व्यवस्था को लेकर भी विपक्ष के सवालों के जवाब दिए. सीएम ने कहा कि पुलिस कंपलेंट अथॉरिटी बन गई है. उन्होंने भर्ती को लेकर कहा कि PTI की भर्ती कोर्ट के फैसले की वजह से रद्द हुई. आर्ट एंड क्राफ्ट की भर्ती में भी कोर्ट का वही फैसला लागू हुआ है. उन्होंने पिछली सरकार की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम गलत तरीके से भर्ती नहीं होने देंगे, पिछली भर्तियों में हुई गड़बड़ियों को लेकर 8 FIR दर्ज गई हैं, 50 गिरफ्तार किए हैं, 19 अभी भी फरार हैं. जहां गलती का पता चला, एक्शन लिया गया. हमें हमारी जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है.शिक्षा शास्त्री और बीएड को बराबर किया. रिजल्ट के बाद शास्त्री वाले कोर्ट चले गये

 

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

Rewari: रेवाड़ी में घुसा तेंदुआ, इलाके में छाया सन्नाटा, लोगों ने किया खुद को कैद

हरियाणा के रेवाड़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कुख्यात तेंदुआ गाँव में…

20 mins ago

Haryana CM Attacks Punjab Government : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का पंजाब सरकार पर निशाना, बोले-किसानों की समस्या का हल निकाले

बोले- कांग्रेस व अन्य दलों को किसानों के नाम पर राजनीति करने की बजाय उनके राज्यों…

20 mins ago

Karnal Crime: करनाल में देर रात चली ताबड़तोड़ गोलियां, कार सवार युवकों पर धारदार हथियार से किया गया हमला

हरियाणा में बढ़ते अपराध ने इंसानियत का गला घौंट कर रख दिया है। लगातार हरियाणा…

46 mins ago

Om Prakash Dhankar: ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर जानलेवा हमला, बेसबॉल बैट से किया कई बार वार

इस समय हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता…

2 hours ago

CM Nayab Saini: राजस्थान दौरे पर रहेंगे CM नायब सैनी, प्री बजट मीटिंग में होंगे शामिल

हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज करके इतिहास के पन्नो पर…

2 hours ago

Kiran Chaudhary: ‘Congress की असलियत एक्सपोज हो गई’, राहुल गांधी पर किरण चौधरी का पलटवार

संसद में हाल ही में संविधान को लेकर तीखी बहस चली, जिसके बाद पक्ष विपक्ष…

2 hours ago