India News (इंडिया न्यूज), CM Manohar Lal Stopped In Ambala, चंडीगढ़ : प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कल यानि रविवार को करनाल से चंडीगढ़ जाते हुए अंबाला में अचानक से काफिला रुकवाया और गाड़ी से उतरकर सीधे टी-स्टॉल पर गए। इस दौरान दुकानदार व आसपास के लोग भी सीएम को अपने पास पाकर हैरान रह गए। सीएम को देख सभी को एक सपना सा लगा। इसके साथ ही उन्होंने दुकानदार का हालचाल भी जाना।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल से चंडीगढ़ जा रहे थे कि एकदम से अंबाला अंबाला सुलतानपुर चौक के पास एक चाय की दुकान पर रूके। इस दौरान दुकानदार व अन्य लोगों को एक बार तो यकीन ही नहीं हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यहां चाय की चुस्कियां ली। दोपहर करीब डेढ़ बजे मुख्यमंत्री का काफिला अंबाला सुलतानपुर चौक के पास अचानक चाय की दुकान के पास रुका तो हर कोई दंग रह गया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं के ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ‘कड़ाके की इस ठंड में हरियाणा परिवार के साथ चाय पर चर्चा की। करनाल से लौटते समय अंबाला के सुल्तानपुर चौक पर नागरिकों के साथ चाय की चुस्की ली और मकर संक्रांति की बधाई दी। चाय की दुकान पर हुई आवभगत और मौके पर मिले एक-एक नागरिक ने जिस जिंदा दिल्ली से मेरा स्वागत किया, वह आनंदित कर देने वाला पल था। इस दौरान लोगों का हाल-चाल भी जाना और उनकी समस्याओं पर भी बात की।
यह भी पढ़ें : Haryana Weather Updates : सर्दी कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ रही, जनजीवन अस्त-व्यस्त
यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन इन चीजों पर बैन
यह भी पढ़ें : Model Divya Murder Case : 11वें दिन नहर से बरामद हुआ मॉडल दिव्या का शव