इंडिया न्यूज, Haryana (Manohar Lal Tosham visit) : भिवानी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह अचानक तोशाम थाने में पहुंचे और यहां निरीक्षण किया। सीएम के अचानक दौरे के कारण यहां मौजूद पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान CM ने थाने के माल खाने का जायजा लिया। इस दौरान CM ने यहां सफाई व्यवस्था को काफी सराहा।
थाने में अच्छी सफाई व्यवस्था को देख काफी खुश हुए। अच्छी व्यवस्था के लिए सीएम ने SHO सुखबीर सिंह को प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने में सिपाहियों की बेड व्यवस्था के लिए 5 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। उनके साथ कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल भी मौजूद रहे। वहीं इससे पहले सीएम ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत तोशाम की पंजाबी धर्मशाला में समस्याएं सुनीं।
वहीं सरकारी नौकरियों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिना पर्ची-बिना खर्चे के सरकार युवाओं को नौकरी दे रही है। जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल, भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह व जिला परिषद की चेयरपर्सन अनीता मलिक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Haryana Corona : 100 से अधिक भीड़ वाले समारोह में मास्क जरूरी : अनिल विज