दिल्ली दौरे पर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से इलाकों में CNG और png की लाइन नहीं पहुंची है। लेकिन हरियाणा में जिन जगह लाइन नहीं है उस पर छूट दी है। NGT ने कई जगहों पर CNG, PNG जरूरी कर दी है।हरियाणा सरकार की इस मांग को मान लिया गया है कि जल्दी इसके आर्डर निकाल दिया जाएंगे। यमुनानगर में 2006 से पुरानी उद्योग यूनिट में इन png, cng के बिना जारी रखा जाएगा। यमुनानगर में 17 यूनिट को बंद कर दिया गया था हमने क्लीयरेंस की मांग की है जिसको मान लिया गया है
रेल मंत्री से मुलाकात पर सीएम मनोहर लाल –
कई प्रोजेक्ट हैं हरियाणा में उनका रिमाइंड करवाया गया। ऑर्बिटल कॉरिडोर KMP के साथ बनेगा, उसका शिलान्यास PM से करवाने की योजना है। दिल्ली से हिसार 180 किलोमीटर हाई स्पीड की रेलवे लाइन बनाई जाए है। इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। करनाल से यमुनानगर का तीसरा प्रोजेक्ट है रेलवे लाइन के प्रोजेक्ट पर बातचीत हुई है। रोहतक की तरह कुरुक्षेत्र और कैथल लाइन बिछाने की तैयारी है।
टिकरी बॉर्डर पर किसानों के आपसी झगड़े पर सीएम मनोहर लाल ने कहा किसान आंदोलन में तमाम तरह की ताकत से काम कर रही हैं। इसके पीछे कुछ खालिस्तानी ताकते भी हैं। ओम प्रकाश चौटाला पर अगर किसानों ने उनको बुलाया था तो उनको बोलने देना चाहिए था। लेकिन नेताओं को भी देखना चाहिए वो कहा जा रहे हैं। चौटाला साहब के लोकतांत्रिक अधिकार का हनन है अगर उन्हें बुलाया गया है तो उन्हें बोलने देना चाहिए था।
राजनीतिक पार्टियों को सोचना चाहिए कि हमें इनका समर्थन करना भी चाहिए कि नहीं क्योंकि एक लिमिट से आगे बढ़कर यह लोग ऐसे काम कर रहे हैं। हुड्डा के बेरोजगारी के आंकड़ों पर सीएम मनोहर लाल का बयान है कि हम पहले ही बता चुके हैं 6.1 परसेंट सेल्फ डेकलेरट आंकड़े हैं जो लोगों द्वारा खुद कहे गए हैं। जो आंकड़े उनके द्वारा दिए गए हैं वह आंकड़े गलत है ,उनका कोई आधार नहीं है।